दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस साल की अपनी तीसरी आवास योजना, अपना घर आवास योजना 2025 पेश की जिसमें नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर सहित कई क्षेत्रों में 7,500 आवासीय इकाइयों की पेशकश की गई है। आवासीय इकाइयां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) को फ्लैटों सहित कई श्रेणियों में 15 से 20 प्रतिशत रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पहले जनवरी में डीडीए ने सबका घर आवास योजना और डीडीए श्रमिक आवास योजना के तहत फ्लैट का आवंटन किया था।
कब से होगी बुकिंग?
नई योजना के तहत फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसकी अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 तय की गई है। लोग ईडब्ल्यूएस के लिए 50,000 रुपये, एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये, एमआईजी के लिए 4 लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये की बुकिंग राशि जमा करने के बाद डीडीए की वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सराय काले खां और निजामुद्दीन के लिए गुड न्यूज, दो साल बाद खुला फुट ओवर ब्रिज
मिलेंगी ये सुविधा
एलजी ने डीडीए आवास योजनाओं के लिए एक खास चैट-बॉट सेवा की शुरुआत की है। अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा जनता को कई फायदे प्रदान करेगी, जिसमें चौबीसों घंटे नागरिक सहायता, बेहतर संचार और सार्वजनिक पारदर्शिता, आवास योजनाओं, आवेदनों और आवंटन पूछताछ के संबंध में लगातार सहायता प्रदान करना शामिल है।
कितनी मिलेगी छूट?
पेश की गई आवासीय इकाइयों में सिरसपुर में 564 एलआईजी फ्लैट, लोकनायक पुरम में 150 एलआईजी और 96 एमआईजी फ्लैट शामिल हैं। नरेला में उपलब्ध इकाइयों में 694 ईडब्ल्यूएस, 5,384 एलआईजी, 386 एमआईजी और 226 एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। लोकनायक पुरम, नरेला और सिरसपुर में एलआईजी फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट होगी, जबकि नरेला में ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों और लोकनायक पुरम में एमआईजी फ्लैटों पर 15 प्रतिशत की छूट होगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR के 60 लाख वाहनों को इस तारीख से नहीं मिलेगा फ्यूल, क्या हैं सरकारी आदेश?