---विज्ञापन---

Utility

कब कार खरीदना होगा सही, क्या दिवाली पर मिलेंगे सस्ते दाम?

अगर आप दिवाली 2025 पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सबसे सही साबित हो सकता है। सरकार कार पर GST रिडक्शन पर विचार कर रही है, जिससे छोटी कारों की कीमत 10-11% तक कम हो सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 23, 2025 11:14
Buying Car
Credit- News 24 Graphics

अगर आप इस दिवाली एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है। हाल ही में सरकार गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बदलाव करने पर विचार कर रही है। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स प्रणाली को सरल और आम लोगों के लिए फायदेमंद बनाने की बात कही थी। इसके बाद से ही कारों की कीमतों में कमी की चर्चा तेज हो गई है।

दिवाली पर छोटी कार खरीदना सही

अभी छोटी कारों पर 28% जीएसटी के साथ अतिरिक्त सेस भी लगता है, जिससे कुल टैक्स करीब 29% तक पहुंच जाता है। यही वजह है कि छोटी और मिड-रेंज कारें ग्राहकों को महंगी पड़ती हैं। चर्चा यह है कि हैचबैक और 4 मीटर से कम लंबाई व 1200 सीसी तक इंजन वाली गाड़ियों को 18% जीएसटी स्लैब में लाने का प्रस्ताव है। अगर यह लागू होता है तो छोटी कारों पर 10-11% तक की राहत मिल सकती है। यानी दिवाली पर कार खरीदते समय आपकी जेब से हजारों रुपये कम खर्च होंगे

---विज्ञापन---

फर्स्ट टाइम बायर्स को फायदा

अगर आप पहली बार कार खरीदने की सोच रहे हैं या आपका बजट सीमित है, तो दिवाली आपके लिए सबसे सही समय हो सकता है। टैक्स में कमी आने से हैचबैक और कॉम्पैक्ट कारें सस्ती होंगी और इसके साथ कंपनियों के फेस्टिव ऑफर्स भी आपको और बचत दिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बाढ़ से डैमेज हुई कार को कैसे संभालें, 5 बातें जो जानना जरूरी

---विज्ञापन---

SUV और लग्जरी कारों पर कितना असर

वर्तमान में एसयूवी और लग्जरी कारों पर 43% से 50% तक टैक्स लगता है। चर्चा यह है कि इन्हें 40% तक के स्लैब में लाया जा सकता है। हालांकि, इसका असर ज्यादा बड़ा नहीं होगा। मतलब यह कि महंगी गाड़ियां खरीदने वालों को छोटी कारों की तुलना में कम राहत मिलेगी।

दिवाली ऑफर्स से मिलेगा डबल फायदा

दिवाली के मौके पर कार कंपनियां हमेशा आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट देती हैं। कई बार कंपनियां ₹1 लाख तक का कैश डिस्काउंट भी देती हैं, साथ ही एक्सचेंज बोनस और कैशबैक ऑफर भी मिलते हैं। ऐसे में अगर सरकार की नई जीएसटी दरें लागू हो गईं और साथ में दिवाली ऑफर्स भी मिल गए, तो कार खरीदने का यह सही समय साबित हो सकता है।

First published on: Aug 23, 2025 11:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.