---विज्ञापन---

Utility

BSEB Admit Card 2026: 12वीं के ल‍िए एडम‍िट कार्ड जारी, हॉल ट‍िकट में गलती होने पर क्‍या करें?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए क्लास 12 (इंटरमीडिएट) का एडमिट कार्ड 2026 जारी कर दिया है. छात्र पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 16, 2026 17:41
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज 16 जनवरी 2026 को कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की वार्षिक परीक्षा के लिए फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. छात्र खुद अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकते. बिहार बोर्ड के नियमों के अनुसार स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य (Principals) अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. एडमिट कार्ड intermediate.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं.

स्कूल प्रमुख एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर अपना हस्ताक्षर (Signature) और स्कूल की मुहर (Stamp) लगाएंगे. इसके बाद ही यह छात्रों को वितरित किया जाएगा.

---विज्ञापन---

UP में मौसम का स‍ितम जारी, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ी

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 16 जनवरी 2026
  • डाउनलोड करने की अंतिम तिथि: 01 फरवरी 2026
  • थ्योरी परीक्षा शुरू होने की तिथि: 02 फरवरी 2026
  • थ्योरी परीक्षा समाप्त होने की तिथि: 13 फरवरी 2026

एडमिट कार्ड मिलने के बाद क्या करें?
जैसे ही आप अपने स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करें, इन विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें:

---विज्ञापन---
  • नाम की स्पेलिंग: आपका और आपके माता-पिता का नाम सही होना चाहिए.
  • विषय (Subjects): सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुने गए सभी विषय और उनकी तारीखें सही हैं.
  • परीक्षा केंद्र: अपने अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग समय देख लें.
  • फोटो और सिग्नेचर: आपकी फोटो स्पष्ट होनी चाहिए.

एडम‍िट कार्ड में कुछ गलती हो तो क्‍या करें?
अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो तुरंत अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें ताकि समय रहते सुधार किया जा सके. बिना सिग्नेचर और मुहर वाला एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर मान्य नहीं होगा.

  • परीक्षा के दिन के लिए निर्देश
  • एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी सुरक्षित घर पर रखें.
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपना एक Valid ID (जैसे स्कूल आईडी या आधार कार्ड) जरूर ले जाएं.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं.

First published on: Jan 16, 2026 05:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.