---विज्ञापन---

Sabudana Kheer Recipe: व्रत में खाने का मन हो कुछ मीठा, तो बनाएं साबूदाना खीर

Sabudana Kheer Recipe: नवरात्रि के दिनों की शुरूआत हो चुकी है। आमतौर पर सभी लोग व्रत रखते हैं और अगर आपका मन कुछ मीठा खाने का करे तो आप मसालेदार खिचड़ी की जगह साबूदाने की खीर भी बना सकते हैं। खीर के स्वाद को और बढ़ाने के लिए आप इसमें आप इलाइची, क्रंची ड्राई फ्रूटस […]

Edited By : Anushka Namdeo | Updated: Jul 14, 2023 10:26
Share :
Sabudana Kheer Recipe

Sabudana Kheer Recipe: नवरात्रि के दिनों की शुरूआत हो चुकी है। आमतौर पर सभी लोग व्रत रखते हैं और अगर आपका मन कुछ मीठा खाने का करे तो आप मसालेदार खिचड़ी की जगह साबूदाने की खीर भी बना सकते हैं। खीर के स्वाद को और बढ़ाने के लिए आप इसमें आप इलाइची, क्रंची ड्राई फ्रूटस और केसर को भी डाल सकते हैं। इससे खीर का स्वाद और भी बढ़ जाएगा। वहीं, ऐसा नहीं है कि इसे सिर्फ व्रत में ही खाया जा सकता है, आप कभी भी इसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका…

सामग्री (Sabudana Kheer Recipe Ingredients) 

  • ½ कप छोटे साबूदाना
  • 4 कप दूध (1 लीटर)
  • 4 टेबलस्पून चीनी
  • इलायची पाउडर
  • 4-5 केसर की किस्में
  • बादाम
  • ¼ पानी

और पढ़िए – Kuttu ka Dosa Recipe: क्या आपने कभी नवरात्रि व्रत में ‘कुट्टू का डोसा’ ट्राई किया है, यदि नहीं तो आज ही बनाएं ये हेल्दी…

Sabudana Kheer Recipe

Step 1-

साबूदाने को पानी से अच्छे से धो लें और फिर 2 घंटे के लिए उसे ½ कप पानी में भिगा दें।

Step 2-

2 घंटे पानी में गले रहने से साबूदाना आकार में दोगुने हो जाएंगे ,अगर आप बड़े आकार के साबूदाने का उपयोग करना चाहते हैं तो आप साबूदानों को 5 घंटे तक भिगो कर रखें।

Step 3-

एक कड़ाई में मध्यम आंच पर दूध गर्म करें।

Step 4-

दूध में उबाल आने के बाद आप गले हुए साबूदानों को डाल दें। दूध में 2 टेबलस्पून चीनी डाले और अच्छी तरह से चम्मच से घोल लें। इसमें लगभग 10-15 मिनट तक का समय लगेगा। साबूदाना कड़ाई से ना चिपके इसके लिए आप चम्मच से दूध को लगातार हिलाते रहें।

और पढ़िए – Mixed Fruit Raita Recipe: व्रत में बनाएं मिक्स फ्रूट रायता, जानें बनाने का तरीका

Step 5-

आंच को कम कर दें और दूध मे केसर और इलायची का पाउडर डालें। चम्मच से दूध को हिलाते रहें जब तक वो गाढ़ा ना हो जाए। इसमें 5-7 मिनट तक का समय लगेगा। इसके बाद गैस बंद कर दें और खीर को एक कटोरे में निकाल लें। इसको आप बादाम, किश्मिश से सजा सकते हैं। आपकी गर्मागर्म साबूदाने की खीर तैयार है। आप इसे गर्म के अलावा ठंडा भी परोस सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Anushka Namdeo

Edited By

ARVIND BISHT

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 22, 2023 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें