IPL 2024 GT All Rounder Return: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इससे करोड़ों फैंस में फिर से खुशी की लहर दौड़ उठी है। लंबे समय से गुजरात के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही थी। पहले तो हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर लिया। फिर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए। फिर गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू वेड आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो गए थे। अब गुजरात के लिए खुशखबरी आई है। गुजरात के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक बार फिर से वापसी कर ली है। इससे फैंस का मुरझाया हुआ चेहरा फिर से खिल उठा है।
Gujarat Titans jersey for IPL 2024. pic.twitter.com/OeMndYhg3T
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL के भरोसे बैठने वाले खिलाड़ियों को लग सकता है करारा झटका, T20 WC में जगह मिलनी मुश्किल!
गिल की कप्तानी में खेलेगी GT
हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने के बाद गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान शुभमन गिल को बना दिया था। ऐसे में गुजरात की टीम आईपीएल 2024 गिल की कप्तानी में खेलने वाली है। अब गुजरात टाइटंस को लेकर जो खबर आई है, इससे ना सिर्फ गुजरात के करोड़ों फैंस को बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी खुशी हुई है। गुजरात के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान चोट से वापसी कर चुके हैं।
Rashid Khan gets fully fit just before the start of Indian Premier League. He will play for Afghanistan in the T20Is against Ireland before featuring for Gujarat Titans in the IPL. No surprises there 🇮🇳👍🏽#IPL2024 #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/R5Bw8llLlM
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 14, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत की मां को एक्सीडेंट के बाद थी इस बात की चिंता, डॉक्टर ने किया खुलासा
लंबे समय से नहीं थे टीम के हिस्सा
राशिद खान आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान ही चोटिल हो गए थे, इसके बाद खिलाड़ी ने एक भी मैच नहीं खेला था। ऐसे में राशिद को लेकर खबर आ रही थी कि खिलाड़ी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो जाएंगे। लेकिन अब खिलाड़ी ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। गुजरात की टीम राशिद खान की वापसी से बेहद ही मजबूत हो जाएगी। राशिद ना सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अगर वह आईपीएल 2024 में गुजरात की हिस्सा नहीं होते, इससे गुजरात की परेशानी बढ़ सकती थी। लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने ऐलान कर दिया है कि राशिद ठीक हो चुके हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
Rashid Khan returns 🙌
The captain and leg-spinner headlines Afghanistan's squad to face Ireland 📝
More 👉 https://t.co/gXcmeORWOf#AFGvIRE pic.twitter.com/tCOeBJKk8A
— ICC (@ICC) March 14, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या रोहित की चोट सिर्फ बहाना? हार्दिक की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं दिग्गज, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में राशिद खान वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज में राशिद ही कप्तानी करते दिखेंगे। सीरीज का आगाज 15 मार्च से होने वाला है, इसका दूसरा मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 18 मार्च को होगा। इस सीरीज में वापसी करने से साफ है कि खिलाड़ी आईपीएल भी खेलने वाले हैं।