---विज्ञापन---

IPL के भरोसे बैठने वाले खिलाड़ियों को लग सकता है करारा झटका, T20 WC में जगह मिलनी मुश्किल!

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 से पहले कई स्टार खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। जो खिलाड़ी की सिर्फ आईपीएल के भरोसे बैठे रहते हैं, उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी मुश्किल हो गया। बीसीसीआई सूत्र के एक दावे ने खिलाड़ियों को सदमे में डाल दिया।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Mar 14, 2024 11:53
Share :
BCCI Source Said IPL 2024 wont Main Criteria for Selection in T20 World Cup 2024
टी20 विश्व कप 2024।

T20 World Cup 2024: विश्व कप खेलने का सपना हर किसी का होता है। भारत के भी सभी खिलाड़ी चाहते होंगे कि उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका मिल जाए। इसी साल के जून महीने से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने वाला है। इससे पहले क्रिकेट का महापर्व आईपीएल खेला जाएगा। ऐसे में अधिकांश खिलाड़ियों की प्लानिंग होगी कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन अगर करते हैं, तो उन्हें सीधे टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्ट कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसे खिलाड़ी जो सिर्फ आईपीएल के भरोसे बैठे हैं, उन्हें करारा झटका लगा है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि टी20 विश्व कप 2024 में खिलाड़ियों के चयन का मुख्य आधार आईपीएल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत की मां को एक्सीडेंट के बाद थी इस बात की चिंता, डॉक्टर ने किया खुलासा

टी20 विश्व कप को लेकर क्या है फरमान

बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि आईपीएल वैसे तो काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इतना नहीं कि इसके आधार पर खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप के लिए चयन कर लिया जाए। ऐसे में अगर खिलाड़ी ये सोच रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 में अच्छा खेलकर भारत के लिए टी20 विश्व कप खेल लेंगे, तो यह गलत है। बीसीसीआई सूत्र ने साफ कह दिया है कि आईपीएल नहीं बल्कि इंटरनेशनल या फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुना जाएगा। इससे दर्जनों खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है। भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल को डोमेस्टिक क्रिकेट से अधिक तवज्जो देते हैं।

https://twitter.com/Toxic_tha_yaar/status/1767426659337355680

ये भी पढ़ें:- WPL 2024: RCB और MI के बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल, इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है टीमें!

ईशान किशन को एक और झटका

खिलाड़ी सोचते हैं कि अगर वह आईपीएल में अच्छा खेलते हैं, तो उन्हें ना सिर्फ टीम इंडिया में एंट्री मिल जाएगी, बल्कि आईपीएल में उसकी कीमत भी बढ़ जाएगी। इस कारण से खिलाड़ी किसी न किसी बहाने से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से इनकार कर देते हैं और वह आईपीएल के लिए तैयारियों में जुड़ जाते हैं। ईशान किशन बीते कुछ समय से इसी विवाद को लेकर सुर्खियों में है। ईशान को लेकर दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि इसी कारण से बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी कैंसिल कर दिया। अब जब बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि आईपीएल टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्शन का मुख्य आधार आईपीएल नहीं होगा। इससे कई खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा होगा।

ये भी पढ़ें:-IPL 2024 से इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर भड़का पूर्व खिलाड़ी, ‘ऑक्शन में अपने जोखिम पर खरीदें..’

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Mar 14, 2024 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें