---विज्ञापन---

Youtuber पत्नी का जागा प्यार, पति को गिफ्ट की THAR; जानें कौन है ये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर?

Youtuber Preity Prerna : उत्तराखंड की रहने वाली प्रेरणा भदोला गोदियाल को फोटो खींचने आर वीडियो बनाने का शौक था लेकिन कैमरे के सामने आने में झिझक होती। अब वे कैमरे के सामने आकर सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 19, 2024 11:35
Share :

Youtuber Preity Prerna : कभी कभी मजाक मजाक में शुरू किया गया काम लोगों को सफलता की उंचाइयों पर ले जाता है। ऐसे कई लोगों की कहानी सामने आ चुकी है, आज हम एक Youtuber महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जो कभी कैमरे के सामने आने से कतराती थी लेकिन अब ये महिला एक महीने की कमाई से अपने पति को थार गिफ्ट कर रही है.।

उत्तराखंड की रहने वाली प्रेरणा भदोला गोदियाल को फोटो खींचने आर वीडियो बनाने का शौक था लेकिन कैमरे के सामने आने में झिझक होती। वह टीचर बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका शौक एक दिन उन्हें सफलता की ओर ले जाएगा।

---विज्ञापन---

प्रेरणा के यूट्यूब पर 5.77 मिलियन फॉलोअर्स है और वह एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। अपने चैनल पर प्रेरणा हेल्थ, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े टिप्स शेयर करती हैं। preityprerna नाम का यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर है और इसी यूट्यूब से कमाई करके उन्होंने पति के लिए थार खरीदकर गिफ्ट कर दी।

यह भी पढ़ें : पत्नियों से ज्यादा अपनी प्रेमिकाओं पर खर्च करते हैं बेवफा मर्द? क्या कहती है रिसर्च

---विज्ञापन---

पहली कमाई आठ हजार और अब…

प्रेरणा बताती हैं कि एक दिन वह अपने बालों के लिए एक जेल बना रही थीं तो पति से वीडियो बनाने के लिए कह दिया। दोनों ने वीडियो बनाया और शेयर कर दिया। इसके बाद तो उनकी रूचि बढ़ती गई और चैनल ग्रोथ करने लगा। उन्होंने बताया कि पहली इनकम के तौर पर आठ हजार रुपये मिले थे।

टीचर होने के साथ ही साथ प्रेरणा वीडियो भी बनाती हैं। उन्होंने बताया कि उनका बचपन दिल्ली में बीता। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अपने सहपाठियों को पढ़ने में मदद करना अच्छा लगता था। 12वीं की पढ़ाई पूरी हुई तो प्रेरणा ने एक कोचिंग सेटंर में पढ़ाने लगीं। ग्रेजुएशन के दौरान ही उनकी शादी हो गई। पति विवेक गोदियाल के सपोर्ट से अब प्रेरणा सफल महिला बन चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 19, 2024 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें