Why #BoycottGermany Trending on X?: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) डिजिटल दुनिया के पावरफुल स्टेज में से एक है। किसी चीज को सपोर्ट करना हो या फिर किसी बात का विरोध करना हो, लोग खुलकर X पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हैं। जिसका असर X के ट्रेडिंग कीवर्ड में दिखता है। यहीं वजह है कि X पर आए दिन कोई न कोई कीवर्ड ट्रेंड करता रहता है। आज भी सुबह से X पर एक कीवर्ड ट्रेंड कर रहा है, जिसके बारे में जानने के लिए आप भी बेचैन जरूर होंगे। दरअसल, गुरुवार सुबह से X पर #BoycottGermany ट्रेंड कर रहा है। मजेदार बात तो यह है कि इस कीवर्ड को यूज करने वाले ही कई यूजर्स को यह नहीं पता है कि आखिर ये कीवर्ड ट्रेंड क्यों कर रहा है। हमारा सवाल यह है कि क्या आपको पता है कि आखिर ये कीवर्ड ट्रेंड क्यों कर रहा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इस ट्रेंडिंग के पीछे की वजह के बारे में बताते हैं।
#SaveAriha
Why the baby Ariha Shah will be there in Custody for 1.5 years and still now as well
Why ? @GermanyinIndia should answer us
We do demand #BoycottGermany lets show them who we are @voiceforariha @pradip103 @PrinceArihan #BoycottGermany pic.twitter.com/DdWfQsDtGX— Globenews (@skbhamisara) January 10, 2024
---विज्ञापन---
🌏India
Why it is trending?People are trending this hashtag to reunite a child Ariha who wasn’t allowed to come to India from Germany with her family
People are trending this hashtag to show their support to the child’s family #BoycottGermanyhttps://t.co/OFOTCnOz0h
— why it is trending ? (@whyisittrendin) January 10, 2024
#BoycottGermany क्यों हो रहा ट्रेंड
#BoycottGermany का खास कनेक्शन एक 2 साल की बच्ची के साथ है। दरअसल, लोग एक बच्ची अरिहा को उसके परिवार से मिलाने के लिए इस हैशटैग को ट्रेंड कर रहे हैं, जिसे जर्मनी से भारत आने की अनुमति नहीं दी गई थी। अब लोग बच्ची के परिवार को अपना समर्थन दिखाने के लिए इस हैशटैग को ट्रेंड कर रहे हैं।
#SaveAriha
Why the baby Ariha Shah will be there in Custody for 1.5 years and still now as well
Why ? @GermanyinIndia should answer us
We do demand #BoycottGermany lets show them who we are https://t.co/8KV0TjQRA8— ηєтαℓ мєєηα (@Netal_xc) January 10, 2024
यह भी पढ़ें: गजब! मरकर जिंदा हो जाती है ये मछली, वीडियो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
When the GOI is aware and informed abt its own fostercare services,, why is she still being held there? #GermanyReturnariah #Boycottgermany https://t.co/a9iJ1dUiFf
— GuyzzOr Gaiijhs (@GreatnGold) January 10, 2024
यह है मामला
बता दें कि, अहमदाबाद के भावेश और धारा अपनी बेटी अरिहा के साथ वर्क वीजा पर जर्मनी के बर्लिन गए थे। सितंबर 2021 में एक दिन अरिहा के प्राइवेट पार्ट पर चोट लग गई। इलाज के लिए भावेश और धारा उसे अस्पताल ले गए। यहां अरिहा के मां-बाप पर ही यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया और फिर बच्ची को मां-बाप से दूर फोस्टर केयर होम भेज दिया गया। इसके बाद से ही भावेश और धारा अरिहा की कस्टडी के लिए कानूनी जंग लड़ रहे हैं। एक साल पहले भी भावेश और धारा को सपोर्ट करने के लिए ट्विटर पर #BoycottGermany ट्रेंड कर रहा था।