---विज्ञापन---

गजब! मरकर जिंदा हो जाती है ये मछली, वीडियो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

Hyposto Fish Video Viral: एक मछली जो महीनों तक मौत की नींद सोती रहती है और फिर अचानक जी उठती है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है, आप भी देखिए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 10, 2024 18:20
Share :
Hyposto Fish Video Viral
जिंदा हो गई सूखी मछली

Hyposto Fish Video Viral: पृथ्वी कई अजीबो-गरीब और रहस्यमयी चीजों और जीवों से भरी हुई है, जिनके बारे में जितना पता हो कम है। जब भी लगता है कि हम दुनिया के ज्यादातर रहस्यों के पर्दे खोल चुके हैं, तभी कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो और ज्यादा हैरान कर देता है। आप सभी ने ‘मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है’ कविता तो सुनी ही होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो इस कविता को काफी हद तक गलत ठहराता है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by History Is.? (@history.is.msh)

---विज्ञापन---

क्या बला है सकर माउथ केटफिश?

इस वीडियो में एक मछली दिख रही है, जो पूरी तरह से सूखी हुई है। यहां तक कि उसके पंख सूखकर पापड़ बन गए हैं और उसका शरीर लकड़ी की तरह हो गया है। एक नजर में कोई भी शख्स इस मछली को मरा हुआ मान सकता है, लेकिन जैसे ही सूखी मछली पर पानी की बूंद पड़ती है, उसकी सांसें वापस आ जाती हैं। जी हां, यह मछली मरकर जिंदा हो जाती है। इस मछली का नाम ‘Hypostomus’ है, जिसे सकर माउथ केटफिश भी कहते हैं।

यह भी पढ़ें: हरे रंग की चमकदार आंखें, इतनी डरावनी मछली आज तक देखी नहीं होगी

महीनों बिना पानी के जिंदा रह सकती  है यह मछली 

मिली जानकारी के अनुसार, जब इस मछली को पानी से बाहर निकाला जाता है तो यह अपने आप हाइबरनेशन में चली जाती है। आसान भाषा में कहें तो यह मछली एक लंबे समय के लिए गहरी नींद में चली जाती है, जिसे आप मौत की नींद भी कह सकते हैं। यह मछली महीनों तक बिना पानी के जिंदा रह सकती है। बिना खाए-पिए यह मछली महीनों तक मौत की गहरी नींद में सोती रहती है। इस बीच अगर इसे पानी में डाल दिया जाए तो यह फिर से जिंदा हो जाती है।

समुद्र की डेविल मछली

बता दें कि कुछ समय पहले ही शोधकर्ताओं ने गैलापागोस द्वीप समूह में 1,225 फीट की गहराई में एक डरावनी मछली की खोज की थी, जिसका नाम Sea Devil था। यह मछली गूजफिश फैमिली से ताल्लुक रखती है। इसे मॉन्कफिश के नाम से भी जाना जाता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 10, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें