---विज्ञापन---

ChatGPT: चर्चा में OpenAI की CTO Mira Murati, जानें भारत से क्या है कनेक्शन?

ChatGPT: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का मानना ​​है कि ChatGPT एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। उसके उलट इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉक्स को बनाने वाली कंपनी OpenAI की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) मीरा मूर्ति (Mira Murati) ने इसके दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की है। मीरा मूर्ति ने टाइम मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 11, 2023 11:51
Share :
Mira Murati, Chief Technology Officer of OpenAI, CTO of OpenAI, ChatGPT AI, chatbot
मीरा मुराती का जन्म 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था।

ChatGPT: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का मानना ​​है कि ChatGPT एक महत्वपूर्ण आविष्कार है। उसके उलट इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉक्स को बनाने वाली कंपनी OpenAI की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) मीरा मूर्ति (Mira Murati) ने इसके दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की है।

मीरा मूर्ति ने टाइम मैगज़ीन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग किया जा सकता है। या इसका इस्तेमाल बैड एक्टर्स द्वारा किया जा सकता है। इसलिए ह्यूमन वैल्यूज के लिए अनुरूप इंटेलिजेंस के उपयोग को कैसे कंट्रोल करते हैं, यह एक बड़ा सवाल है। अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो बेहद मददगार साबित होगा।

---विज्ञापन---

नवंबर 2022 में सामने आया था ChatGPT

ChatGPT को नवंबर 2022 में पेश किया गया था। तब से लेकर अब तक इसके असाधारण क्षमताओं को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसने लॉन्चिंग के 5 दिनों में ही एक मिलियन से अधिक यूजर्स तक अपनी पहुंच बनाई थी। गूगल के सीइओ भी इसको लेकर हैरानी जता चुके हैं।

और पढ़िए –Pakistani Poet: मशहूर शायर अमजद इस्लाम अमजद का 78 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड से था खास कनेक्शन

---विज्ञापन---

इस तरह करता है काम

यह एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इसका लाखों वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी को एक आसान भाषा में बदलकर यूजर्स को जवाब देना है। इसकी मदद से किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखा जा सकता है। लेकिन उस विषय के बारें में गूगल पर पहले से जानकारी उपलब्ध होना चाहिए। यह दुनिया की कई भाषाओं में काम कर रहा है।

मीरा मूर्ति के माता-पिता भारतीय मूल के

मीरा मूर्ति का जन्म 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। 2013 से 2016 तक मीरा टेस्ला के साथ काम कर चुकी हैं। मुराती ने डार्टमाउथ कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) के साथ स्नातक किया है और वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को में हैं। 2018 में उन्होंने OpenAI जॉइन किया था। 2022 में उन्हें प्रमोट किया गया। इस समय वह रिसर्च, प्रोडक्ट एंड पार्टनरशिप और OpenAI के एसवीपी के रूप में काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल के इंजीनियर ने बनाया Gita GPT, यह एआई टूल देगा भगवत गीता से जुड़े सभी सवालों के जवाब

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 10, 2023 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें