---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बॉस ने वीकेंड पर बुलाया ऑफिस, एंप्लॉय बोला- नौकरी से निकाल दो, जानें पूरा मामला

Viral News: दिल्ली के एक वीडियो एडिटर ने कंपनी के बॉस को वीकेंड पर काम करने को कहने पर ऐसा जवाब दिया कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं पूरी बात।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 2, 2025 08:10
weekend work
weekend work

Viral News: वीकेंड पर काम करना या ज्यादा घंटे काम करना, इसको लेकर लोगों के बीच लंबी बहस चल रही है। हालांकि, वीकेंड्स पर काम करना भी अब एक आम बात हो गई है। अधिकांश कंपनियों में सैटर्डे और संडे को नॉर्मल वर्किंग डेज की तरह काम किया जाता है। इसी बीच दिल्ली के एक वीडियो एडिटर और उसके बॉस के बीच वीकेंड पर काम करने को लेकर एक सोशल वॉर देखी गई। दरअसल, वीडियो एडिटर का बॉस उसे संडे को काम करने के लिए कहता है, जिसके जवाब में कर्मचारी ने अपने बॉस को ऐसा रिप्लाई दिया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कर्मचारी ने अपनी व्हॉट्सएप चैट को Reddit पर शेयर किया था, जिसके बाद पोस्ट पर अन्य यूजर्स की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेंगे 2500 रुपये?

---विज्ञापन---

क्या है पूरी बात?

दरअसल, बॉस ने गुस्से में आकर वीडियो एडिटर को वीकेंड पर काम करने के लिए कहा, जिसके बाद कर्मचारी ने उसे करारा जवाब देते हुए कहा कि उसे नौकरी से निकाल दे। हुआ यूं था कि वीडियो एडिटर ने दिसंबर में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी जॉइन की थी। वहां वे अपने रेगुलर डे की तरह काम कर रहे थे। एंप्लॉय ने बताया कि वे एक वीडियो को 55 मिनट तक एडिट करने के बाद शिफ्ट टाइम ओवर होने पर अपने घर चले जाते हैं। वे लगभग 7:30 बजे शिफ्ट ओवर करके चले गए थे जिसके 1 घंटे बाद यानी कि 8:30 बजे बॉस कर्मचारी को कॉल करता है और कहता है कि वीडियो में कुछ बदलाव करने होंगे।

Denied working on weekend, CEO got pissed
by indelhi

---विज्ञापन---

आगे क्या हुआ?

बॉस ने वीडियो एडिटर को व्हॉट्सएप ग्रुप में अगले दिन आने को कहा तो उसने सीधे तौर पर मना कर दिया कि मैं वीकेंड पर काम नहीं कर सकता हूं और प्रोजेक्ट फाइल शेयर कर सकता हूं। जिसके बाद बॉस ने उसे सोमवार को मिलने के लिए बोला, उससे पहले ही कर्मचारी ने उसे नौकरी से निकाल देने की बात कही। इस पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया गया है। वायरल पोस्ट पर अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, कर्मचारी द्वारा पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है।

यूजर्स का रिएक्शन

वायरल पोस्ट पर दिल्ली के एक सिविल लॉयर ने कर्मचारी के पक्ष में कमेंट करते हुए कहा कि अगर संपादक एंप्लॉय की सैलरी रोकता है तो वह उसकी मदद करेंगे। दूसरे यूजर ने बॉस को कई अपशब्द लिखे। एक अन्य यूजर ने वीडियो एडिटर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए।

ये भी पढ़ें- Delhi: जल्द बदलेगी यमुना की सूरत

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 02, 2025 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें