---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

राजस्थान का नन्हा कलाकार बना इंटरनेट सेंसेशन, शादी में गिटार बजाकर जीता बरातियों का दिल, यहां देखे VIDEO

शादियों में आपने बच्चों को डांस करते तो जरूर ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी शांदी के फंक्शन में बच्चे को गिटार बजाते और गीत गाते हुए देखा है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 24, 2025 15:54

ऐसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो झटपट वायरल हो जाते हैं. इसके साथ ही इन दिनों एक बच्चे का वीडियो पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शादी के फंक्शन में बच्चा हाथ में गिटार बजातकर और गीत गाते-गाते नजर आ रहा है. ऐसा नजारा जो आपने शायद ही पहले कभी किसी शादी में देखा होगा. यूजर्स इस वीडियो को देख जमकर क्यूट कमेंट कर रहे हैं.

आपको बता दे बच्चे का ये वीडियो राजिस्थान का है. इस बच्चे ने न सिर्फ गाना गाकर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई बल्कि अपनी गिटार बजाने वाली कला से भी सभी का दिल मुह लिया. बच्चे के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कंमेट किए किसी ने क्यूट लिखा तो किसी ने गजब अवाज है बच्चे की कहकर कंमेट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के फंक्शन के दौरान जब बाकी मेहमान बच्चे के डांस या मस्ती की उम्मीद कर रहे थे, तभी यह छोटा सा कलाकार मंच पर गिटार के साथ परफॉर्म करता नजर आया. उसकी मासूम आवाज और आत्मविश्वास से भरा अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वहां मौजूद मेहमान भी तालियां बजाने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे को “भविष्य का स्टार”, “लिटिल रॉकस्टार” और “नेचुरल टैलेंट” बता रहे हैं, वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे टैलेंट को सही मंच मिले तो यह बच्चा आगे चलकर बड़ा नाम कमा सकता है.

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो के बाद बच्चे की परफॉर्मेंस ने न सिर्फ शादी में मौजूद लोगों का दिल जीता, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उसे खूब सराहना मिल रही है. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो को हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. कई यूजर्स का कहना है कि आज के दौर में ऐसे टैलेंटेड बच्चे ही सोशल मीडिया की असली जान हैं, जो बिना किसी दिखावे के अपनी कला से लोगों को खुश कर देते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

First published on: Dec 24, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.