---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: एक महिला की अजब कहानी ने मेट्रो में खड़ा कर दिया बवाल, दो महिलाएं भिड़ीं!

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर आपस में झगड़ते हुए देखी जा सकती हैं। एक चिल्ला रही थी कि जगह नहीं है और दूसरी कह रही थी कि बहुत जगह है। वास्तव में देखा जाए तो वहां एक जन की सीट खाली […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Aug 15, 2022 18:10

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर आपस में झगड़ते हुए देखी जा सकती हैं। एक चिल्ला रही थी कि जगह नहीं है और दूसरी कह रही थी कि बहुत जगह है। वास्तव में देखा जाए तो वहां एक जन की सीट खाली है। मगर वहां पहले से बैठी महिला को अपने बराबर में किसी को नहीं बैठाना था। इस वीडियो से तो ऐसा ही लग रहा है। इससे पहले भी मेट्रो से कई वीडियो सामने आते रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स असल मुद्दे की चिंताओं को पीछे छोड़कर उनका आनंद लेते हैं।

एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें दो महिलाओं को दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बहस करते देखा जा सकता है। वीडियो 168k से अधिक बार देखा गया और 5,100 लाइक के साथ खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में, पीले रंग की साड़ी में एक महिला अपने बैग के साथ एक खाली सीट पर आराम से बैठी है, जबकि नारंगी कुर्ते में एक महिला अपने लिए एक सीट खोज रही होती है। कलह तब शुरू होती है जब साड़ी पहने महिला कहती है कि वह खाली सीट नहीं देगी और दूसरी महिला वहीं ही बैठ जाती है।

---विज्ञापन---

पीली साड़ी में महिला ने किसी के लिए खाली सीट रोक रखी थी, जिसका वह इंतजार कर रही थी। हालांकि, यहां दूसरी महिला का कहना था कि वह इस तरह सीट आरक्षित नहीं कर सकती। दोनों के बीच कई तरह की बातें होती हैं, जिनसे मेट्रो का माहौल खराब होता दिखता है। वहीं, बराबर में बैठी एक लड़की सभी बातों से इतर बर्गर का आंनद लेती नजर आती है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

First published on: Aug 15, 2022 06:10 PM

संबंधित खबरें