---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: बीमार डॉगी से बिल्ली ने किया ऐसा दुलार, देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा 

नई दिल्ली: अकसर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के दुश्मन कहे जाने वाले कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। लेकिन इस बार एक वीडियो ऐसी वायरल हो रही है जिसमें बीमार कुत्ते को उसकी दोस्त बिल्ली प्यार-दुलार करती नजर आ रही है। डॉगी बीमार बताया जा रहा है। मानो […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Mar 3, 2024 00:36

नई दिल्ली: अकसर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के दुश्मन कहे जाने वाले कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। लेकिन इस बार एक वीडियो ऐसी वायरल हो रही है जिसमें बीमार कुत्ते को उसकी दोस्त बिल्ली प्यार-दुलार करती नजर आ रही है। डॉगी बीमार बताया जा रहा है। मानो बिल्ली उससे कह रही हो की तुम्हारे कमजोर व पीड़ा के समय में मैं साथ हूं।

वीडियो में काले रंग की बेहद क्यूट बिल्ली अपने दोस्त बिल्ली के माथे पर पंजे को कई बार प्यार से फेरती है। वह उसे चाटती है जैसे अपने उसके पास होने का अहसास करवा रही हो। कुत्ता आंख बंद कर लेटा है। बिल्ली अपने मुंह से कुत्ते को सहलाती दिख रही है। बिल्ली अपने दोस्त को बार-बार हाथ व माथे से सहलाती और दुलारती नजर आ रही है।

1 मिलियन व्यू 

कुछ घंटे में ही वीडियो पर एक मिलियन से अधिक व्यू हो चुकें हैं। ट्वीटर पर डालने वाले ने इसके साथ कैप्शन देते हुए अमेरिकन सिंगर व गीतकार Bill Withers के गाने की कुछ लाइनें लिखी हैं। वह लिखते हैं। Lean on me,
When you’re not strong,  And I’ll be your friend I’ll help you carry on… अब तक वीडियो को चार हजार से अधिक लोग रिट्वीट कर चुकें हैं। 40 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुकें हैं।

 

https://microbeonline.com/

First published on: Aug 22, 2022 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.