---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: साइकिल वाले चाचाजी के सामने रफ्तार में अचानक से आई बस, तभी हुआ कुछ ऐसा, नहीं कर पाएंगे आंखों पर यकीन

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चाचा […]

Author Edited By : Ojaswi Tripathi Updated: Feb 21, 2024 18:22

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चाचा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

कुछ सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वन वे रोड है। जिस पर दोनों तरफ से गाड़ियां आ जा रही होती है। वीडियो में आप आगे देखेंगे कि वन वे रोड से एक बस काफी तेजी में चली आ रही होती है और तभी उसके सामने एक चाचाजी साइकिल लेकर आ जाते हैं। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि बस से साइकिल टकराने वाली है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।

---विज्ञापन---

View this post on Instagram
thrivehomebuilders.com) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

---विज्ञापन---

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

दरअसल, बस के सामने आते ही चाचाजी साइकिल लेकर एकदम आराम से निकल लेते हैं। वीडियो में ऐसा देख बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि चाचाजी को बस के सामने आने से जरा सा भी डर लगा होगा। आपको बता दें, इस वीडियो को किसी ने अपनी कार में से रिकॉर्ड किया है। चाचाजी की इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘जिंदगी से डर नहीं लगता।’

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 20, 2022 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें