Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। वैसे तो ज्यादातर वीडियो फनी होते हैं, लेकिन कभी कोई वीडियो ऐसा दिख जाता है, जो दिमाग ही खराब कर देता है। इन दिनों फास्ट फूड का जमाना है। शादी हो या किसी प्रकार की पार्टी सभी में चाइनीज फूड खाने को मिल जाता है। हर गली मुहल्लों में चाऊमिन से लेकर मोमोज तक के ठेले नजर आ जाएंगे, लेकिन यहां दो बातें हैं। एक तो यह कि ये फूड हेल्दी नहीं होता और दूसरी बात ये कि घर के बाहर बने खाने में क्या मिला हो, यह नहीं मालूम होता। ऐसे में आपको वायरल हो रही एक वीडियो को देखना चाहिए और सचेत हो जाना चाहिए।
वायरल हो रहे वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया। एक शख्स अपने सामने रखे खाने की वीडियो बना रहा है। दावा किया गया कि वह स्प्रिंग रोल खा रहा है और उस दौरान उसके खाने में ही एक लंबा केंचुआ बाहर आ गया। देखा जा सकता है कि रोल जैसी शेप में रखे फूड में किस कदर केंचुआ बिलबिला रहा है। वीडियो को देख डर तब लगता है जब वह शख्स रोल को उठाता है तो उस वक्त वो केंचुआ जल्दी से बाहर आने लगता है और इसी कारण रोल को दोबारा नीचे रखना पड़ता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लोगों ने वीडियो को देख कहीं ये बातें
वीडियो पर हजारों लोगों ने लाइक किए और साथ ही इसपर 50 हजार के करीब व्यूज आ चुके हैं। हालांकि, लोगों ने इस वीडियो को फेक बताया है। यूजर्स ने कहा कि होटल को बदनाम करने के मकसद से यह वीडियो बनाई गई है। नेटिजन्स का कहना है कि केंचुआ जमीन में होता है वह खाने तक नहीं पहुंच सकता। इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा, ‘खाने वाले चाइनीज रोल ऑर्डर किया था, उसे बिलकुल सही दिया गया।’