Viral Video: यूपी रोडवेज के ड्राइवर को गियर लगाते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया। वीडियो में ड्राइवर बस की सीट से उछल-उछलकर गियर लगा रहा है।
देखने से लग रहा है कि गियर लगाने में उसे दिक्कत हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि ड्राइवर को बवासीर नहीं है।
देखिए पूरा VIDEO
बस न. 4621 की विधिवत जांच की गई , बस बिल्कुल ठीक है | बस में गेयर सम्बंधी कोई दिक्कत नही है | चालक कौशलपति संविदा द्वारा बदमासी कर निगम छवि को धूमिल किया गया | इस कुत्सित कृत्य के कारण चालक की संविदा समाप्त की गई |
— UPSRTC ARM PRATAPGARH DEPOT (@upsrtc_arm) March 23, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी को टैग किया वीडियो
इस वीडियो को तमाम लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उनमें से एक अंबुज ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि ये हैं यूपी रोडवेज की बसें। ड्राइवर को बवासीर नहीं है। रोडवेज बसों को टॉप गियर में डालने की यही तरीका है। इसे यूपी रोडवेज के अलावा पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया गया है।
अफसर बोले- ड्राइवर कर रहा था बदमाशी
इस पोस्ट पर प्रतापगढ़ डिपो के एआरएम ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि बस नंबर 4621 की विधिवत जांच की गई। बस बिल्कुल ठीक है। बस में गियर संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। चालक कौशलपति संविदा कर्मी है। उसके द्वारा बदमाशी कर निगम की छवि को धूमिल किया गया है। उसके इस काम के लिए उसकी संविदा खत्म कर दी गई है।