---विज्ञापन---

Viral Video: श्रद्धा और रणबीर कपूर को फॉलो करने में नहीं है इस कपल का कोई तोड़, हूबहू ठुमका लगाकर हिलाया सोशल मीडिया

Viral Video: बॉलीवुड फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ के नए गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस कर रहे एक कपल के इंस्टाग्राम वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। वीडियो को गोविंद मित्तल नाम के एक पुरुष डांसर ने शेयर किया था। पीली साड़ी पहने उनकी साथी की पहचान स्नेहा सविता बताई गई है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 21, 2023 18:43
Share :
dance video

Viral Video: बॉलीवुड फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ के नए गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस कर रहे एक कपल के इंस्टाग्राम वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। वीडियो को गोविंद मित्तल नाम के एक पुरुष डांसर ने शेयर किया था। पीली साड़ी पहने उनकी साथी की पहचान स्नेहा सविता बताई गई है। वीडियो को 4.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

शेयर किए गए वीडियो में आप मित्तल ने नीले रंग का कुर्ता पहना है जैसा कि रणबीर कपूर ने गाने में पहना है और सविता ने श्रद्धा कपूर की तरह पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है। यह जोड़ी शो मी द ठुमका गाने पर जोश के साथ परफॉर्म करती है और यहां तक कि हुक स्टेप भी शानदार तरीके से करती है।

---विज्ञापन---

नीचे लोगों ने क्या कमेंट किया

एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘वाह यार, इतना मुश्किल स्टेप को इतने अच्छे से कॉपी किया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस है, आप लोगों ने बहुत अच्छा किया। स्टेप्स को दोहराना आसान नहीं था, लेकिन आपने आसानी से कर लिया।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Mar 21, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें