---विज्ञापन---

Viral Video: भाभी ने चोली-सलवार में ‘पतली है मोरी कमरिया’…सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, जिसे देख हो जाएंगे मदहोश

Viral Video: पीली चोली और पंजाबी सलवार पहनें भाभी डांस (bhabhi dance) करते हुए अपने बलम से एक गुजारिश कर रही है। वह उन्हें ऊंची-नीची डगर का हवाला देते हुए जरा धीरे चलने की रिक्वेस्ट कर रही है। भाभी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर दबाकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डांस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 17, 2022 20:17
Share :
वायरल डांस ऑन बलम धीरे चलो सॉन्ग

Viral Video: पीली चोली और पंजाबी सलवार पहनें भाभी डांस (bhabhi dance) करते हुए अपने बलम से एक गुजारिश कर रही है। वह उन्हें ऊंची-नीची डगर का हवाला देते हुए जरा धीरे चलने की रिक्वेस्ट कर रही है। भाभी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर दबाकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डांस कर रही भाभी को नेटिज़न्स बेहद पसंद कर रहे हैं। ओर करें भी क्यों न वीडियो में डांस कर रही भाभी ने गाने के हर वर्ड पर बखूबी डांस स्टेप किए हैं। आइए आप भी पहले यह वीडियो देखिए।

 

चांदी का कमरबंद पहनें हुए 

Bhabhi dance की इस वीडियो में पैरों व कमर में भाभी ने चांदी की पाजेब व कमरबंद पहना हुआ है। जिस पर पीले रंग की सलवार व चोली बेहद फब रही है। चंद सेकंड की इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘पतली है मोरी कमरिया, ऊंची नीची है डगरिया’ ….बलम धीरे चलो जी’ सॉन्ग बजता सुनाई दे रहा है।

ये भी देखें…Viral Video: भाभी का ‘दिलबर’ पर मदमस्त बेली डांस देख ‘नोरा फतेही’ को जाएंगे भूल

भाभी के बेहद हॉट मूव्स 

इस Viral Video ने इंटरनेट पर तबाही मचाई हुई है। डांस करती हुई भाभी बेहद हॉट मूव्स दे रही हैं। सॉन्ग पर वह बेहद कातिलाना अंदाज में अपनी कमर लचका रही हैं। उनकी हर अदा देखकर नेटिजन्स मदहोश हो रहे हैं। इस वीडियो को Keerthana Pulki नामक अकाउंट ने पोस्ट किया है। अब तक इस वीडियो पर करीब 26500 से अधिक लाइक आ चुके हैं। लोग इस पर ताबड़तोड़ कमेंट कर रहें हैं। कमेंट में लोग भाभी पर प्यार लुटा रहें हैं। उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी देखें….Viral Video: भाभी ने गली में मारे ऐसे ठुमके की बकरियां भी ठिठक गई, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 17, 2022 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें