Viral Video: संगीत एक यूनिवर्सल भाषा है और सभी बाधाओं से परे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे और दिल जीत रहे इस वीडियो पर ऊपर लिखी गई बात एक दम सही बैठकी है। इसमें भारतीय कवि और गीतकार जावेद अख्तर को पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर के साथ ठुमके लगाते हुए दिखाया गया है।
वीडियो एक निजी सभा का है, जहां अली को किशोर कुमार द्वारा गाया गया बॉलीवुड गीत ‘जिंदगी आ रहा हूं मैं’ गाते हुए देखा जा सकता है। 1984 में आई फिल्म मशाल के लिए यह गाना खुद अख्तर ने लिखा था।
और पढ़िए –Infinix का किफायती स्मार्टफोन आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी तगड़ी बैटरी और बेहतरीन फीचर्स
जावेद अख्तर गए थे लाहौर
वीडियो को सबसे पहले एक रिटायर्ड बिजनेसमैन हारून राशिद ने शेयर किया था। बाद में अली जफर ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया। जावेद अख्तर लाहौर के फैज साहित्य महोत्सव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थे।
अली जफर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उनकी मेजबानी करना सम्मान की बात थी। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला और संगीत सीमाओं को पार करते हैं और लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है। प्रेम ही शांति का एकमात्र मार्ग है। अपनी उपस्थिति से हमें अनुग्रहित करने के लिए धन्यवाद @Javedakhtarjadu साहब। हमें जोड़े रखने के लिए फैज साहब का शुक्रिया।’
It was an honour to host him. I have always believed art & music transcends boundaries and is the best way to bring people together. Love is the ONLY way to peace. Thank you @Javedakhtarjadu sahab for gracing us with your presence. Thank you Faiz sahab for keeping us connected. https://t.co/08lnMT2b6o
— Ali Zafar (@AliZafarsays) February 20, 2023
यह वीडियो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है। वहीं, इससे पहले मंगलवार को ही जावेद अख्तर का एक और वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ, जो कि अभी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, अख्तर ने लाहौर में जाकर पाकिस्तान को धो दिया। लाहौर में आयोजित हुए फैज फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी को आईना दिखाया।
और पढ़िए –नहीं मिलेगा फिर ऐसा ऑफर, 5 हजार से कम में POCO X5 5G Pro खरीदने का मौका!
पाकिस्तान में पाकिस्तानियों को कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘हम तो बंबई के लोग हैं। हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं।’ जावेद ने दो टूक कहा कि ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।