TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Viral Video: माधुरी दीक्षित और पाकिस्तान की आयशा के बाद अब इस लेडी कॉप का ‘दिल ये पुकारे’ पर डांस हुआ वायरल

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी कमाल की है। यह आपको चंद सेकंड में दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा देती है। हाल ही में हमने ‘दिल ये पुकारे’ गाने के रीमिक्स सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित और पाकिस्तान की आयशा का Viral Video देखा था। आयशा ने तो इस वीडियो से चंद दिनों में ही […]

कांप की ड्रेस में डांस करती युवती
Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी कमाल की है। यह आपको चंद सेकंड में दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा देती है। हाल ही में हमने ‘दिल ये पुकारे’ गाने के रीमिक्स सॉन्ग पर माधुरी दीक्षित और पाकिस्तान की आयशा का Viral Video देखा था। आयशा ने तो इस वीडियो से चंद दिनों में ही लाखों फॉलोअर्स बटोरे। अब इसी गाने पर एक युवती का पुलिस की ड्रेस में वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहें हैं। [embed]   दरअसल, वायरल वीडियो में लेडी ने पुलिस की ड्रेस पहनीं हुई है। उसके आसपास वीडियो बना रहें अन्य कुछ पुरुष साथी भी पुलिस की वर्दी में दिख रहें हैं। वीडियो में यह युवती ‘दिल ये पुकारे आजा, गाने पर कुछ डांस स्टेप करती है। अभी तक इस वीडियो पर 597736 लोग लाइक कर चुके हैं। वैसे तो वीडियो में इसकी लोकेशन का कोई जिक्र नहीं है। वीडियो में युवती के पीछे आसपास पहाड़ दिख रहे हैं। किसी बॉर्डर के आसपास का इलाका दिख रहा है।

पुलिस के साथ मॉडल होने का दावा

यह Viral Video Ekshakerungofficial नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है। यूजर की बायो में उसके कॉप, सुपरमॉडल होने का जिक्र है। उनकी आईडी पुलिस की वर्दी व मॉडलिंग के पॉज में उनकी कई ओर वीडियो व फोटो हैं।  बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को पसंद कर रहें हैं। लोग इस पर युवती की तारीफ लिखते हुए कमेंट कर रहें हैं। वीडियो में पुलिस की ड्रेस में दिख रही युवती बड़े ही आकर्षक डांस स्टेप करती दिख रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---