Viral Video: ऐसे तो सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. आजकल लोग फेमस होने के लिए बहुत ही अजीबो गरीब हरकते करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक परिवार सडक पर ही चूल्हा, गैस और तवा और चकला बेलन रखकर रोटिया बनाते नजर आ रहा है. इस कपल ने अपनी गाडी को सडक के किनारे पार्क किया हुआ है जिसे देख कई यूजर्स ने सुरक्षा को लेकर जमकर सवाल उठाए हैं. साथ ही इस वीडियो को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है.
वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर छाया लोगो ने सुरक्षा को लेकर जमकर सवाल उठाए. लेकिन जब एक व्यक्ति ने कपल से सवाल किया, तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कपल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और आलोचनाओ से घिरा हुआ है. कपल अपनी गलती मानने की बजाय गलती पर सवाल उठाते नजर आ रहा है जिसे देख लोगो ने कमेंट के जरिए अपना गुस्सा भी दिखाया है.
हाईवे पर सेट अप किया किचन?
जहां हाईवे पर बिना ब्रेक के गाडिया दौडती हैं, वही उसी हाईवे की सडक पर एक कपल अपनी किचन सेट अप करके बैठा है. वीडियो में कपल अपनी कार को साइड लगाकर सडक पर रोटी और सब्जी बनाते नजर आ रहा है. ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह रेस्ट एरिया है, यहां खाना बनाना अलाउड है.
Civic sense is a rare luxury in India , something not everyone seems able to afford. Take this scene for example: a family has started cooking right in the middle of road , turning the area messy. Tell me honestly, is this acceptable? pic.twitter.com/Xytjpv2DlS
---विज्ञापन---— The Nalanda Index (@Nalanda_index) December 8, 2025
इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स कपल को कई चीजें भी बोल रहे हैं और उनकी इस हरकत पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो को @Nalanda_index नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके चलते एक यूजर ने लिखा कि भारत जैसे देश में civic sense बड़ी महंगी चीज है, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता.
ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी










