UPSC Wala Love Collector Sahiba : सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रेमी प्रेमिका भी बिछड़ चुके हैं। ऐसा ही कुछ मामला आपको बेस्ट सेलर किताब ‘UPSC वाला लव कलेक्टर साहिबा’ में भी पढ़ने को मिलेगा। किताब को लिखा है कैलाश मांजू ने। कैलाश ने बताया कि उन्होंने उपन्यास लिखा है। उनकी किताब का जलवा इस कदर है कि इस पर फिल्म बनाने के भी ऑफर आ रहे हैं। आइये जानते हैं इस प्रेम कहानी के बारे में जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।
किताब में दो खास करेक्टर हैं एक लड़का और एक लड़की, दोनों UPSC की तैयारी कर रहे थे। दोनों का किसी वजह से संपर्क हुआ और दोनों एक दूसरे के साथ पढ़ाई भी करते। दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और दोनों में कब प्यार हो गया, पता ही नहीं चला। हालांकि UPSC के एग्जाम में लड़की पास हो गई और लड़का एग्जाम क्रैक नहीं कर पाया। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं।
IAS की तैयारी कर रहे लड़कों की कहानी है ये किताब
किताब को लिखने वाले कैलाश मांजू ने बताया कि ये किताब सिर्फ एक उपन्यास नहीं है बल्कि UPSC की तैयारी करने वाले ना जाने कितने लोगों का संघर्ष है। उन्होंने कहा कि UPSC की तैयारी करने वाला हर UPSC एस्पायरेंट का यह सपना होता है कि एक दिन उसे IAS ऑफिसर बनकर मसूरी में ट्रेनिंग करनी है। इसके साथ एक लड़की ऐसी है जो ग्रामीण क्षेत्र से आती है और वह मेहनत कर UPSC परीक्षा में टॉप 50 में जगह बना लेती है। किताब में ऐसे एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी है।
“तू जिंदा है तो जिंदगी में यकीन कर, अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर”
लेखक ~ कैलाश मांझू बिश्नोई---विज्ञापन---गर्लफ्रेंड ने IAS बनने के बाद ब्रेकअप कर लिया। लड़के ने लिखीं ” कलेक्टर साहिबा पुस्तक”
बुक बेस्ट सेलर बन गई और लेखक @KalishBish43246 pic.twitter.com/13tDbgk91m
— Vikas Vishnoi (@vikasvishnoi363) June 13, 2024
कैलाश भले ही UPSC ना क्रैक पर पाए हों लेकिन उनकी किताब ने तहलका मचा दिया है। कैलाश को कैलाश ने खुद ही पब्लिश कराई है तो किताब के बिकने का सीधा फायदा उन्हें ही मिल रहा है। कैलाश मांजू ने बताया है कि हिंदी में अभी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली बुक बन गई है। इस किताब से अभी तक डेढ़ से ढाई करोड़ रुपये मिल चुके हैं। यह किताब का पहला पार्ट है, वह दूसरा पार्ट भी लेकर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : पावर कट से परेशान लोग बोरिया बिस्तर लेकर पहुंच गए विभाग के ऑफिस, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले!
कैलाश ने यह भी बताया कि उनके पास कई प्रोड्यूसर के ऑफर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एग्रीमेंट के लिए तैयार हैं, अब तक हो भी गया होता लेकिन किताब का भी दूसरा पार्ट नहीं आया है। उसके आ जाने के बाद हम इस पर वेब सीरीज बनाने के लिए एग्रीमेंट करेंगे।