---विज्ञापन---

DJ पर बाराती लगा रहे थे ठुमके, तभी घोड़ी का फिरा दिमाग, फिर क्या हुआ देखें ये Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो शेयर होते रहते हैं। एक ऐसा ही शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन शादी को खास बनाने के लिए अगल चीजें करते रहते हैं। हालांकि, अक्सर हम देखते हैं कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब जरूर होता […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 10, 2023 18:59
Share :
Have you ever witnessed a tragedy at a wedding, viral video, trending news of wedding function mare video
viral video

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो शेयर होते रहते हैं। एक ऐसा ही शादी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन शादी को खास बनाने के लिए अगल चीजें करते रहते हैं। हालांकि, अक्सर हम देखते हैं कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब जरूर होता है। इससे शादी का माहौल कुछ पल के लिए किरकिरा हो जाता है।

अब चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना और मनाना देखते हैं। इस वीडियो को देखकर आपको हैरानी होने के साथ-साथ अपनी हंसी को भी नहीं रोक पाएंगे। फिलहाल ये शादी से जुड़ा वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। जोकि आपको भी हंसाने पर मजबूर कर देगा। ये मजेदार वीडियो देखें-

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे बारातियों की हरकत घोड़ी को पसंद नहीं आती है,जितने भी बाराती होते हैं वो तेज आवाज में डीजे बजाकर नोट उड़ाकर नाचने में बिजी थे। लेकिन कुछ ही देर बाद धोड़ी बिदक जाती है और एक-एक करके सबको लात मारती है। घोड़ी के हमले से कई लोग घायल भी हो जाते हैं और इस तरह डांस करना बारातियों के लिए भरी पड़ जाता है।

जिस तरह सारे बाराती नाचने में इतने मगन हैं और घोड़ी उन्हें लात मारकर भाग गई है। इस तरह का नजारा तो शादियों में देखने को नहीं मिलता है। इस वीडियो को _whatsinthenews नामक इंस्टा से शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आना नहीं रुक रहा है।

 

First published on: Oct 10, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें