Viral Video: शादी में फोटोग्राफी अब भारतीय शादियों का एक अभिन्न अंग बन गई है। प्री-वेडिंग से लेकर पोस्ट-वेडिंग शूट तक कपल्स अपने इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी किसी दूल्हे को अपनी शादी की तस्वीरें खुद क्लिक करते देखा है?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूल्हे का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दुल्हन की तस्वीर लेता नजर आ रहा है। वीडियो को सिलेन फोटो-ग्राफिक्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था और इसे 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
क्लिप पर कैप्शन था, ‘जब आप एक फोटोग्राफर से शादी करते हैं !! इतनी सी ख्वाहिश तो बनती है… हमारी टीम के एक फोटोग्राफर की अभी-अभी शादी हुई है। Ayansen_twd और Priya को आगे एक बहुत ही खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं।’
वीडियो में दूल्हा जो कि प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर है, अलग-अलग एंगल से अपनी दुल्हन की तस्वीरें लेते हुए देखा जा सकता है। दुल्हन को शादी के मंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है जबकि दूल्हा उसके चेहरे पर लाइट फ्लैश करता हुआ और तस्वीरें क्लिक करता हुआ दिखाई दे रहा है।
नेटिजन्स ने वीडियो को पसंद किया और नवविवाहितों के लिए शुभकामनाओं के साथ कमेंट सेक्शन में खूब कमेंट किए व दूल्हे की प्रशंसा की। एक शख्स ने लिखा, ‘यह प्यार का रूप है, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘एक फोटोग्राफर, हमेशा एक फोटोग्राफर ही रहता है।’