---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

उधर अमेरिका में ‘नाटू-नाटू’ पर नाची टेस्ला की कारें, इधर राजमौली का आया धांसू रिएक्शन

Viral Video: अमेरिका में ‘नाटू-नाटू’ पर टेस्ला की कारें नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद RRR के निर्माता एस एस राजमौली ने मंगलवार को उस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, ऑस्कर में विजेता होने के बाद ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। हर कोई अपने अंदाज में इस सॉन्ग को […]

Author Published By : Amit Kasana Updated: Mar 21, 2023 19:53
natu natu, rrr, ss rajamouli, usa, new jersey
वायरल वीडियो पर राजमौली ने दिया रिक्शन

Viral Video: अमेरिका में ‘नाटू-नाटू’ पर टेस्ला की कारें नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद RRR के निर्माता एस एस राजमौली ने मंगलवार को उस पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, ऑस्कर में विजेता होने के बाद ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। हर कोई अपने अंदाज में इस सॉन्ग को ट्रिब्यूट दे रहा है।

कारों की लाइटें जलती-बुझती नजर आईं

अमेरिका, न्यू जर्सी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पार्किंग लॉट में बड़ी संख्या में खड़ी टेस्ला की कारें गाने के बोल पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में कारों की लाइटें गाने के बोल के साथ जलती और बुझती नजर आ रही हैं।

राजमौली ने कहा अभिभूत हूं

इसी वीडियो पर राजमौली ने ट्वीट कर लिखा-‘Truly overwhelmed by this tribute to #NaatuNaatu from New Jersey ! Thank you @vkkoppu garu, #NASAA, @peoplemediafcy and everyone associated with this incredible and ingenious @Tesla Light Show…:) It was a stunning show. #RRRMovie @elonmusk

First published on: Mar 21, 2023 07:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.