---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

पहले छात्र को पीटा फिर टीचर की हुई धुनाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Maharashtra Teacher Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में पहले टीचर ने छात्र की पिटाई की, फिर परिजनों ने टीचर की पिटाई की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में अब पुलिस कार्रवाई कर करने जा रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Oct 6, 2024 14:57

Maharashtra Teacher Viral Video : महाराष्ट्र में एक टीचर और एक छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पहले टीचर ने छात्र की पिटाई की और फिर टीचर की पिटाई की गई। मामला महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है। वीडियो एक प्रतिष्ठित स्कूल का है, जहां मामूली सी बात पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लासरूम में टीचर छात्र को बेरहमी से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र ने यूनिफॉर्म के शर्ट को इन नहीं किया था, इस बात पर टीचर भड़क गया और छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत स्वारगेट पुलिस थाने में की, इसके बाद आरोपी टीचर पर FIR दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

पीड़ित 11 साल का छात्र है जो छठी कक्षा में पढ़ता है। 27 सितंबर को वह कंप्यूटर सीखने के लिए गया था। तभी कंप्यूटर सिखाने वाले शिक्षक संदेश भोसले वहां पहुंचे और छात्र से शर्ट इन नहीं करने का कारण पूछा तो वह कुछ नहीं बोला। इस पर शिक्षक को गुस्सा आ गया और उन्होंने पिटाई कर दी। पिटाई की यह घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।


यह भी पढ़ें : DM साहब की टेबल पर पहुंची ‘बिसलेरी’ की जगह बिलसेरी’ की बोतल; एक आदेश से मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि टीचर ने इस कदर पिटाई की कि छात्र के कान का पर्दा खराब हो गया। जब परिजन इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजनों में मनसे के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संपर्क किया। मनसे के कार्यकर्ता परिवारवालों के साथ थाने गए और FIR दर्ज करवाई। जब पुलिस स्कूल पहुंची और सीसीटीवी वीडियो खंगाला गया तो सब हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : महिला टीचर का MMS बना ब्लैकमेल कर रहे थे छात्र, आगरा पुलिस 4 को घर से उठा लाई

लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी टीचर की पुलिस के सामने ही पिटाई हो गई। इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देने के लिए ना तो पुलिस प्रशासन सामने आ रहा है और ना तो स्कूल वाले। वहीं पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है और आरोप टीचर को हिरासत में ले लिया है।

First published on: Oct 06, 2024 02:57 PM

संबंधित खबरें