---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बच्चे पैदा करने की मशीन बना ये शख्स, अब तक जमा चुका है शतक

Tanzania Shocking News: तंजानिया के मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा ने 20 महिलाओं से शादी कर 104 बच्चों के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उनके 144 पोते-पोतियां हैं। जानिए कैसे शुरू हुआ उनका यह सफर और कैसे उनका परिवार एक बड़े गांव के समान बन गया।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 5, 2025 09:24
Tanzania man multiple wives
Tanzania man multiple wives

Tanzanian Shocking News: तंजानिया के एक गांव में एक ऐसा आदमी रहता है जो अपने परिवार के लिए जाना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे इंसान की जिसने 20 महिलाओं संग शादी की और बच्चों की भी लंबी लाइन है। जहां आज के समय में लोगों से एक बीवी नहीं संभाली जाती वहां उसने 20 बीवियों संग रहने के एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया और 104 बच्चे भी पैदा किए। उसने ये अपने पिता की सलाह से प्रेरित होकर ये किया था। आइए जान लेते हैं उस अनोखे इंसान के बारे में।

मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा की कहानी

ये कहानी नहीं सच्चाई है जो तंजानिया के एक गांव के रहने वाले मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा की है। उन्होंने अपने परिवार की वजह से ऐसी पहचान बना ली है कि आज दुनिया भर में जाने जाते हैं। 20 महिलाओं से शादी कर चुके कपिंगा अब अपनी 16 पत्नियों के साथ रह रहे हैं। इनमें से 7 तो बहने हैं। उनका परिवार किसी संपन्न गांव से कम नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Blood Donate करने से परहेज करें ऐसे लोग? डॉक्टर से जानें कौन बन सकता है ब्लड डोनर?

104 बच्चे और 144 हैं पोते-पोतियां

मजी अर्नेस्टो मुइनुची कपिंगा का परिवार ही एक बड़े गांव के समान है। उनकी हर पत्नी से उनका बच्चा है, जिनकी कुल संख्या 104 है। वहीं उन 104 बच्चों में से भी लगभग सभी के बच्चे हैं और कपिंगा 144 पोते-पोतियों के दादा-नाना बन चुके हैं। हालांकि ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन सच्चाई है।

---विज्ञापन---

कैसे शुरू हुआ शादियों का सिलसिला

लोगों के मन में सवाल है कि आखिर उनकी इतनी शादियों का सिलसिला कैसे शुरू हुआ। साल 1961 में इस गैर-पारंपरिक पारिवारिक व्यवस्था की शुरुआत हुई जब कपिंगा ने अपनी पहली पत्नी से विवाह किया। लेकिन यह उनके पिता के अनुरोध पर था कि उन्होंने इस अनूठी यात्रा की शुरुआत की। कपिंगा के अनुसार, उनके पिता का कहना था कि उनका परिवार छोटा है। वो चाहते हैं कि वो बढ़े। बस यहीं से शुरू हुआ शादियों का सिलसिला और उसने अपने पिता की बात पर अमल करते हुए शादियां की और बच्चे पैदा किए। आज उनका परिवार इतना बड़ा हो गया है कि वो किसी बड़े गांव के कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: दुल्हन को क्यों नहीं मनानी चाहिए ससुराल में पहली होली? सास-बहू से जुड़ी है वजह

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 05, 2025 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें