---विज्ञापन---

पूर्व कर्मचारी के बेटे ने खोल दिया फर्जी SBI बैंक; 3 महीने तक लगाया चूना, कहां हुआ ये फर्जीवाड़ा?

Fake SBI Bank Scam: फर्जी आईपीएस, आईएएस, नोट के बाद अब फर्जी SBI बैंक की हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 6, 2024 13:44
Share :
Photo Source : Pexels

Fake SBI Bank Scam: फर्जी पुलिस, फर्जी IPS, फर्जी कर्मचारी और फर्जी नोट की तमाम खबरें आपने सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी फर्जी SBI बैंक के बारे में सुना है? शायद नहीं, लेकिन देश में एक फर्जी SBI बैंक खुला और तीन महीने तक यह बैंक असली बैंक की तरह काम करता रहा। जब SBI के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो वह खुद हैरत में पड़ गए क्योंकि वहां पहले से ही दो SBI बैंक खुले हुए थे।

तमिलनाडु में हुए इस अजीब फर्जीवाड़े की कहानी सुन हर कोई हैरत में है। तमिलनाडु पुलिस ने पनरुति में फर्जी SBI बैंक चला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी के माता-पिता पूर्व बैंक कर्मचारी रह चुके हैं। उसका नाम कमल बाबू बताया जा रहा है। दूसरा प्रिंटिंग प्रेस चलता था जबकि तीसरा आरोपी रबर स्टैंप छपने का काम करता था।

---विज्ञापन---

कमल बाबू को इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, प्रिंटिंग प्रेस वाला बैंक से जुड़े जरूरी कागजात प्रिंट करता था तो वहीं रबर स्टैंप बनाने वाला तीसरा आरोपी बैंक का नकली स्टैंप तैयार करता था। हालांकि इन तीनों की चालाकी तीन महीने बाद पकड़ी गई और अब तीनों गिरफ्तार हो गए हैं।

---विज्ञापन---

कैसे हुआ इस फर्जीवाड़े का खुलासा

बताया जा रहा है कि एक महिला ग्राहक को इस बैंक पर शक हुआ तो उसने नोडल अधिकारी से इसकी शिकायत की। नोडल अधिकारी भी इस फर्जीवाड़े को देखकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस तक इसकी शिकायत पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : भारतीय नौसेना की चेतावनी से भाग खड़े हुए जहाज के ‘किडनैपर’! आनंद महिंद्रा ने ऐसे की Army की तारीफ

पनरुति पहले से ही दो भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ब्रांच खुले हुए थे, इसके बावजूद इन तीनों ने फर्जी बैंक खोल लिया और तीन महीने तक इसका संचालन करते रहे और पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। यह खबर जितनी हैरान करने वाली है, उतने ही सवाल भी खड़ी कर रही है। आखिर लोगों में इतनी हिम्मत आई कहां से? पुलिस को जानकारी क्यों नहीं मिल पाई?

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 06, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें