---विज्ञापन---

एक शख्स बार-बार कह रहा था-आ बैल मुझे मार, फिर सांड ने पलक झपकते ही पटक दिया जमीन पर

Fight With Bull; Video Goes Viral: डिजिटल क्रांति के इस जमाने में सोशल मीडिया पर अजीब-ओ-गरीब तरह की घटनाओं के फोटो और वीडियो भरे पड़े हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब व्यूज बटोर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 24, 2023 00:47
Share :

Fight With Bull; Video Goes Viral: डिजिटल क्रांति के इस जमाने में सोशल मीडिया पर अजीब-ओ-गरीब तरह की घटनाओं के फोटो और वीडियो भरे पड़े हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब व्यूज बटोर रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांड के साथ पंगा ले लेता है। फिर क्या था? यह कहावत तो हर कोई जानता है कि अगर कोई कहेगा-‘आ बैल मुझे मार तो फिर बैल तो मारेगा ही’। सांड ने उसे पलक झपकने भर की देर में उठाया और जमीन पर पटक दिया।

<

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Raj Sony (@sonyboy1931)

>

इस मजेदार घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में नशे में धुत एक शख्स को एक महिला के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। जिस सड़क पर यह घटना हुई, वहां से लोगों को गुजरते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन शराबी को ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता। वह भी उसके जुनून से अनजान होकर सांड को छेड़ने लगता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई डर नहीं है।

यह भी पढ़ें: लेट होने के डर से बिकनी में एयरपोर्ट पहुंची ब्राजीलियन इन्फ्लुएंसर; बवाल मचा तो दी सफाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत शख्स पहले तो सांड से टलकर चलने की कोशिश करता है, लेकिन फिर अचानक से उसके करीब आकर छेड़ने लग जाता है। देखते ही देखते वह सांड के सींग पकड़कर मरोड़ना शुरू कर देता है। उधर, सांड ने उसे कई बार पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन जब यह शख्स नहीं माना तो सांड ने भी सबक सिखाने की ठान ही ली।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा कॉलेज, जहां सिखाया जाता सिगरेट पानी; गजब-पैरेंट्स को भी नहीं कोई परवाह

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो जब सांड सींग घुमाकर उसकी तरफ आता है, वह बच निकला। इसके अगले ही पल सांड उसे अपने दोनों सींगों से उठाकर हवा में फेंक देता है। नशे में धुत एक शख्स हवा में छलांग लगाने के बाद धमाके के साथ जमीन पर गिर जाता है। हालांकि कुछ देर बाद वह इतना सामान्य हो जाता है कि मानो कुछ हुआ ही न हो। भाई का सारा नशा एक ही झटके में उतर गया। वह उठता है और फिर तुरंत चला जाता है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 24, 2023 12:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें