Shikhar Dhawan Spotted With Mystery Girl: पूर्व भारतीय ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन का एक्स पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गया है। अब हाल ही में उन्हें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। बांग्लादेश में मैच के दौरान वो किसी के साथ देखे गए जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि वो उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड है। शिखर के बगल में बैठी लड़की ने सभी का ध्यान खींच लिया। दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आइए आप भी एक झलक देख लीजिए और जान लेते हैं कि वो कौन हैं?
कौन है मिस्ट्री गर्ल
जिस लड़की के साथ शिखर धवन नजर आ रहे हैं उसका नाम सोफी शाइन बताया जा रहा है। दोनों काफी पास नजर आए, और जैसे ही उन्हें लगा कि उन्हें कैमरे में कैद किया जा रहा है तो वो उससे बचते हुए नजर आए। हालांकि लाख बचने की कोशिश करने के बाद भी वो कैप्चर हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो गई है।
During Thursday’s India vs Bangladesh match, former Indian opener Shikhar Dhawan was spotted with a stunning foreign woman, sparking curiosity about her identity. Social media sleuths quickly identified her as Sophie Shine, a beautiful Irish woman who works as a product… pic.twitter.com/tyiVIA1oBr
— Amy Star (@amystar97) February 22, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Ind vs Pak मैच से पहले संत प्रेमानंद ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र, यकीनन होगी जीत
क्या करती हैं सोफी
सोफी शाइन को हाल ही में शिखर धवन के साथ देखा गया जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। बात सोफी के काम की करें तो वो आयरलैंड में रहती हैं और वहां वो प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। हालांकि वो ज्यादा लाइमलाइट में आने से बचती हैं ऐसे में उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सोफी को फॉलो करते हैं शिखर
शिखर और सोफी के नाम सो साथ में जोड़ा जा रहा है। इसके पीछे की वजह ये भी है कि शिखर सोफी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इस वजह से भी दोनों के अफेयर की खबरें तेज हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन अभी तक इस रिश्ते पर किसी की भी मोहर नहीं लगी है।
शिखर धवन के पास बैठी लेडी कौन है पर जोड़ी बहुत प्यारी होगी | 😍
WHO IS THIS LADY WITH SHIKHAR DHAWAN BUT LOOKS FANTASTIC…!!! 💁🏻♂️|#ShikharDhawan|#ChampionsTrophy2025|#SAvsAFG| pic.twitter.com/H7gq0gfjIZ
— Omkar Ugale (@Omkarugale2811) February 21, 2025
आयशा से तलाक ले चुके हैं शिखर
शिखर धवन का आयशा मुखर्जी से तलाक 2023 में आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद से धवन सिंगल हैं और हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को दो साल से नहीं देखा है। अक्टूबर 2023 में दिल्ली की एक अदालत ने धवन के तलाक को अंतिम रूप दिया था, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी द्वारा की गई ‘क्रूरता’ और ‘मानसिक पीड़ा’ को अलग होने का कारण बताया गया था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus जैसी महामारी की फिर से दस्तक, चीन में मिला नया वायरस देख डरे डॉक्टर