---विज्ञापन---

Watch Video: ‘जीजा हूं, थोड़ी शर्म करो’; सीमा हैदर का ‘भारतीय पति’ पाकिस्तानियों पर क्यों भड़का?

Seema Haidar Sachin Meena Video Viral: सीमा हैदर के पति सचिन मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानियों पर भड़क रहे हैं, जानें क्यों?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 4, 2024 14:46
Share :
Seema Haidar, Sachin Meena
Seema Haidar, Sachin Meena

Seema Haidar Husband Sachin Alleged Pakistani People: पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान से भारत आकर अपने ब्वॉयफ्रेंड सचिन मीणा से शादी करके सीमा हैदर ने सनसनी मचा दी थी। दोनों की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही, जिसके दोनों देशों के लोगों ने अपने-अपने तरीके से मजे लिए। अब सीमा हैदर के गर्भवती होने की खबरें सामने आई हैं। इस बीच सीमा हैदर के पति सचिन मीणा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में उसके साथ सीमा हैदर भी है। दोनों नए नवेले दंपति की तरह मस्ती के मूड में हैं और सचिन अपने पाकिस्तानी सालों को लताड़ रहे हैं।

 

सचिन को बुरा भला करते पाकिस्तानी

वीडियो में सुनाई दे रहा है कि सचिन पाकिस्तानियों पर भड़क रहे हैं, लेकिन हंसी के पीछे गुस्से को छिपाते हुए तंज कसते हैं कि पाकिस्तान के लोगों को याद रखना चाहिए कि चाहे जैसे भी सही, वह उनके जीजा हैं, इसलिए उन्हें थोड़ी शर्म करनी चाहिए। उनकी इज्जत करनी चाहिए। जीजा लगता हूं तो जीजा की तरह इज्जत करो। ऐसी बातें दामाद के बारे में नहीं की जाती। दामाद को उल्टा सीधा नहीं कहा जाता। वीडियो में सीमा हैदर भी सचिन की हां में हां मिलाती नजर आ रही है। दरअसल, सचिन मीणा इस समय पाकिस्तानियों के निशाने पर है। सीमा से शादी करने के कारण वहां के लोग उन्हें भला बुरा कहते रहते हैं।

 

सचिन के बच्चे की मां बनेगी सीमा हैदर

सचिन कहते हैं कि अब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया है, इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम रील के जरिए विरोधियों को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद सीमा ने इस बात का खुलासा करते हुए खुशी जताई। सचिन के पिता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बच्चा होने की भविष्वाणी की है। सीमा हैदर पबजी गेम खेलते हुए सचिन से मिली थी और दोनों ने नेपाल में शादी की। फिर दोनों नेपाल होते हुए भारत आ गए। सीमा अपने पति और 4 बच्चों को छोड़कर आई है। पूरे देश में यह मामला काफी विवादों में रहा था।

यह भी पढ़ें: Sukkur Train Accident: 1500 पैसेंजर्स, 60KM रफ्तार, लाइनमैन की एक गलती और मारे गए 300 से ज्यादा लोग

First published on: Jan 04, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें