---विज्ञापन---

सतीश सनपाल दुबई में गोल्डन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

Golden Excellence Award: दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हाल ही आयोजित एक भव्य पुरुस्कार समारोह में सतीश सनपाल को गोल्डन एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूएई के कैबिनेट मंत्री एच ई शेख एनएम अल नाहयान के संरक्षण में उन्हें यह पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद सतीश सनपाल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 11, 2023 18:28
Share :
Satish Sanpal

Golden Excellence Award: दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हाल ही आयोजित एक भव्य पुरुस्कार समारोह में सतीश सनपाल को गोल्डन एक्सीलेंस इन एंटरटेनमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूएई के कैबिनेट मंत्री एच ई शेख एनएम अल नाहयान के संरक्षण में उन्हें यह पुरस्कार मिला।

इस पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद सतीश सनपाल ने कहा कि ‘मुझे इस पुरुस्कार की उम्मीद नहीं थी, हालांकि अब निश्चित रूप से यह सम्मान मुझे जीवन भर याद रहेगा। ज़िंदगी में मैं जो कुछ हासिल करना चाहता था, उस विश लिस्ट में यह सम्मान भी था। और यह ट्रॉफी पाकर वास्तव में मैं अभिभूत हूं। अगर आप वास्तव में कुछ चाहते हैं, तो अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके लिए आगे बढ़ें। आपको देर सवेर आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत तथा आपकी कोशिशों का पुरस्कार अवश्य मिलता है।’

---विज्ञापन---

संयुक्त अरब अमीरात के उच्च वर्ग में सबसे स्टाइलिश और प्रतिष्ठित उद्यमी और कई लोगों के मेंटर के रूप में पहचाने जाने वाले सतीश सनपाल वीआईआई दुबई की स्थापना करके दुबई में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह एक परोपकारी इंसान भी हैं, लोगों की मदद करने का जज़्बा रखते हैं। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और हॉस्पिटैलिटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई युवाओं के लिए अवसर का रास्ता बनाया है।

सतीश सनपाल ने दुबई में सबसे शानदार नाइट क्लबों में से एक वीआईआई दुबई की स्थापना की। वह कहते हैं “मैंने कभी सफलता के बारे में ख्वाब नहीं देखा था, बल्कि मैंने इसके लिए काम किया। किस्मत के अलावा दृढ़ संकल्प होना चाहिए और इसे कड़ी मेहनत से हासिल करना चाहिए।”

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Feb 08, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें