World Highest Railway Bridge Video : दुनिया का सबसे बड़ा रेल ब्रिज जम्मू कश्मीर में मौजूद है। इस ब्रिज का नाम चिनाब रेलवे पुल है। इस ब्रिज पर हाल ही में ट्रायल हुआ है और जल्द ही ये ट्रेनों की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा। अब इस ब्रिज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुरू किया है।
रेल मंत्री ने चिनाब ब्रिज का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर लिखा है कि “हेलीकॉप्टर शॉट – चिनाब पुल।” इस वीडियो में चिनाब पुल की भव्यता देखते बन रही है। पहाड़ी के बीच से बहती चिनाब नदी और दोनों किनारे पहाड़ियों पर बना विशाल चिनाब पुल दिखाई दे रहा है।
वीडियो देख हैरान हैं सभी
खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भारतीय रेल एफिल टॉवर से भी ऊंचे पुल पर चल रही है, यह सब आपके प्रेरणादायक नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। एक ने लिखा कि ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक अन्य ने लिखा कि दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज भारत में बनाने के लिए सरकार का धन्यवाद।
Helicopter shot 🎥 – Chenab bridge pic.twitter.com/IGkJ3uZM7u
---विज्ञापन---— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 26, 2024
एक ने लिखा कि चिनाब पुल ऊपर से देखने पर बहुत ही शानदार लगता है, सचमुच यह भारत का गौरव है। एक ने लिखा कि इस ब्रिज पर एक डॉक्युमेंट्री बननी चाहिए, जिससे यह पता चल सके कि इस ब्रिज को कितनी कठिनाई और चुनौती के बाद तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें : किन लोगों को और क्यों मिलती है ये अलग नंबर प्लेट? ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब
बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेलवे ब्रिज स्टील और आर्च ब्रिज है. ये ब्रिज जम्मू और कश्मीर के जम्मू डिवीजन के रियासी जिले में बक्कल और कौरी को जोड़ता है। यह एक सिंगल-ट्रैक रेलवे लाइन है। यह पुल चिनाब नदी पर 1,178 फीट की ऊंचाई पर बना है, ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल और दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज है।