---विज्ञापन---

हत्या का नया तरीका, महिला के जहरीले Kiss ने ली बॉयफ्रैंड की जान

नई दिल्ली: हत्या के लिए एक महिला ने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। मामला मामला अमेरिका की टेनसी जेल का है। यहां एक महिला जेल में कैदी से मिलने पहुंची थी। मुलाकात के दौरान महिला ने जैसे ही अपने बॉयफ्रैंड और कैदी को किस किया, कुछ देर बाद ही […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 18, 2022 20:28
Share :
tdoc women's prison kiss

नई दिल्ली: हत्या के लिए एक महिला ने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। मामला मामला अमेरिका की टेनसी जेल का है। यहां एक महिला जेल में कैदी से मिलने पहुंची थी। मुलाकात के दौरान महिला ने जैसे ही अपने बॉयफ्रैंड और कैदी को किस किया, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। महिला पर कैदी की हत्या का आरोप लगा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

किस करने के कुछ देर बाद हो गई मौत
दरअसल, टेनसी की जेल में जोशुआ ब्राउन सजा काट रहा था। ब्राउन को ड्रग्स से जुड़े मामले में दोषी पाए जाने के बाद 11 साल की सजा सुनाई गई थी। उसकी सजा 2029 में खत्म होनी थी। हाल ही उसकी प्रेमिका रेचल डोलार्ड मिलने पहुंची थी। इस दौरान रेचल ने मुंह में मेथैंफेटामीन ड्रग्स भर रखा था। रेचल ने जोशुआ को किस करने पास बुलाया और अपने मुंह में भरा ड्रग ब्राउन के मुंह में डाल दिया। इसके बाद ब्राउन ने पूरा ड्रग एकसाथ निगल लिया। कहा जा रहा है कि ड्रग का वजन करीब 14 ग्राम था। इस ड्रग्स के ओवर डोज से ब्राउन की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

रेचल डोलार्ड हिरासत में
ब्राउन की मौत के बाद हलचल मच गई। इसके बाद टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन (TDOC) के एजेंट्स ने रेचल डोलार्ड को हिरासत में ले लिया। TDOC ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि रेचल पर टर्नी सेंटर इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में ड्रग्स की तस्करी और हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

रेचल को हिकमैन काउंटी जेल में रखा गया है। अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी फरवरी में मुलाकात के बहाने रेचल ने ब्राउन को ड्रग्स दिए थे। पूछताछ में रेचल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा- जेल में कानून व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। कैदियों से मिलने और उनके पास कोई भी बाहरी सामान लाने पर सख्त तरीके से जांच-पड़ताल होगी ताकि ऐसा दोबारा न हो।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 18, 2022 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें