Nanital Viral Video: देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों में बाढ़ की भी भयानक स्थिति बनी हुई है। जिसके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, ऐसे ही एक वीडियो नैनीताल से वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पानी के तेज बहाव में कैसे एक कार बहती हुई नजर आ रही है। इसे देखकर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
अचानक नाले में आया उफान
नैनीताल में पिछले 24 घंटे से जमकर बादलबरस रहे हैं. जिसके वजह से नदी नाले उफान पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो लोग कार से नाला पार कर रहे थे तभी उनकी गाड़ी मलबे में फसी जाती है। इसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के वजह से अचानक नाले में पानी भर जाता है जिसके वजह से यह कार बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे इसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद किया गया।
ये है वीडियो :
View this post on Instagram
पुलिस लगातार कर रही है अपील
नैनीताल पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बारिश के दौरान नालों को पार ना करें। लेकिन पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। जिसके वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही उत्तराखंड में कांवड़ियों का ट्रक पानी में बह जाने का भी वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वीडियो को लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भगवान ने दोनों लड़कों को बचा लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि नैनीताल कितना भयानक हो चुका है तो तीसर यूजर ने लिखा कि ऐसे समय में सावधानी की जरूरत है।