---विज्ञापन---

धोनी और कोहली की AI फोटो वायरल, महाकुंभ में होते तो कैसे दिखते

Indian Cricketer look As Monk AI Images : अगर हमारे देश के बड़े क्रिकेटर साधु बन जाएं तो कैसे दिखेंगे? AI द्वारा बना गई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 25, 2025 14:48
Share :

Indian Cricketer look As Monk AI Images : प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। करोड़ों लोग इसमें शामिल होने वाले हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग महाकुंभ के संगम में दुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लाखों साधु, संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। नए लोग दीक्षा और पिंडदान कर नागा साधु और संन्यासी बन रहे हैं। हाल ही अभिनेत्री मामला कुलकर्णी भी महामंडलेश्वर बन गईं। इसी बीच AI द्वारा बनाई गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी साधु होते तो कैसे दिखते?

इंस्टाग्राम पेज @thebharatarmy पर भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों की AI-जनरेटेड फोटो शेयर की गई है। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “जब महाकुंभ से क्रिकेटरों से मिलता है।” इसमें एमएस धोनी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और कई अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें शामिल हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें 23 जनवरी, 2025 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई थीं। तब से इस फोटो को एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। हजारों लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यहां देखें फोटो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by The Bharat Army (@thebharatarmy)

तस्वीर देखने के बाद आ रहे लोगों के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मैं तो विराट कोहली का अवतार देखकर हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हे भगवान! ये क्या हो रहा है? सारे के सारे क्रिकेटर बाबा बन गए तो क्या होगा? एक अन्य ने लिखा कि सब सही है पर श्रेयश भाई को युसूफ पठान जैसा बना दिया है। एक अन्य ने लिखा कि इन फोटो को देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है।

यह भी पढ़ें : 5 साल पिता जहां थे Watchman, बेटे ने उसी लग्जरी होटल में कराया डिनर, वायरल हुआ पोस्ट

एक अन्य ने लिखा कि भाई हमें महाकुंभ में इनकी जरूरत नहीं है। इन मनोरंजनकर्ताओं को हमारा मनोरंजन ही करने दीजिए। एक ने लिखा कि ये सेलिब्रिटीज कहते हैं कि कृपया दिवाली पर पटाखे न जलाएं, पर्यावरण बचाएं। एक अन्य ने लिखा कि विराट कोहली को ऐसा क्यों बनाया है? मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें देखकर शांत रहूं या गुस्सा करूं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 25, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें