TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

ऑनलाइन ऑर्डर किया कढ़ाई चिकन तो निकली ये जहरीली चीज, युवक की बिगड़ी तबीयत

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि खाना ऑनलाइन ही ऑर्डर करना पसंद करते हैं. ऐसे में मेरठ का एक मामला सामने आया है जिसमें व्यक्ति ने ऑनलाइन चिकन मंगाया और उसमें मरी हुई छिपकली निकलने से उसकी तबीयत बिगड़ गई.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 12, 2025 14:23

Viral News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शास्त्री नगर के रहने वाले युवक ने अपनी भूख मिटाने के लिए ऑनलाइन कढ़ाई चिकन ऑर्डर किया. युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर रुके थे और जब खाना परोसा गया, आधा खाने के बाद ही उन्हें पता चला कि कढ़ाई चिकन में मरी हुई छिपकली है. इसके तुरंत बाद उनके दोस्त नीरज को उलटी आने लगी और उनकी तबियत तेजी से खराब हो गई.

जैसे ही नीरज की तबियत खराब होने लगी वैसे ही दोस्त विजय ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने नीरज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद मंगलवार रात उन्हें छुट्टी मिल गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद युवक ने पुलिस थाना जाकर होटल के मालिक और ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि खाना बनाते समय अत्यधिक लापरवाही की गई, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---विज्ञापन---

इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने ऑनलाइन फूड प्लेटफॉर्म्स और होटल की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि ऑनलाइन ऑर्डर करते समय साफ-सफाई और क्वालिटी चेक करना अब और भी जरूरी हो गया है. वहीं कुछ लोग इसे चेतावनी के तौर पर देख रहे हैं कि खाना केवल स्वाद का नहीं बल्कि सेहत का भी मामला है. इस मामले ने शहर में फूड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ा दी है और पुलिस व स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी को और सख्त करने की मांग जोर पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

---विज्ञापन---
First published on: Dec 12, 2025 02:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.