Medanta Hospital Viral Video: लखनऊ के मेदांता अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति अस्पताल के कर्मचारी के साथ बहस करते और उस पर चिल्लाते हुए दिख रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स का आरोप है कि अस्पताल वालों ने उसके करीबी की डेड बॉडी को 3-4 दिन तक ICU में वेंटिलेटर पर रखा और इलाज के नाम पैसे वसूलते रहे। इसके बाद अब परिजनों को डेड बॉडी देने में आनाकानी कर रहे हैं।
👉🏾 मेदांता अस्पताल में मरे हुए आदमी को जिंदा बताकर करते हैं वशूली,,? सात लाख से ज्यादा जमा 14 लाख का बिल….
---विज्ञापन---👉🏾 चार दिन पहले मर चुके इंसान को ICU में रखकर परिजनों से लूटे लाखों रुपये…. डॉक्टर हैं या कसाई।
👉🏾 भले ही @Akkistaan अक्षय कुमार जी की फ़िल्म एक रील थी लेकिन… pic.twitter.com/4j79JHgBJS
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) December 29, 2023
मृतक का परिजन का अस्पताल पर आरोप
वायरल वीडियो में गुस्सा करने वाला व्यक्ति मृतक का परिजन बताया जा रहा है। इस शख्स ने मेदांता अस्पताल लखनऊ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यक्ति का कहना है कि मरीज की मौत पहले ही हो गई थी, लेकिन अस्पताल वालों ने उसे 3-4 दिन तक ICU में वेंटिलेटर पर रखा और इलाज करने का ढोंग करते रहे। अस्पताल ने पूरे इलाज का 14 लाख का बिल बनाया, 7 लाख से अधिक रुपये पहले ही जमा थे। अब अस्पताल बाकी के पैसे मांग रहा है और बिना पैसे दिए शव नहीं दे रहा है।
#मेदांता_अस्पताल_लखनऊ में चार दिन पहले से ही मृत व्यक्ति को ICU में रखकर वसूली करने का परिवार जन द्वारा गंभीर आरोप लगाया गया है
ऐसे राक्षस रूपी डॉक्टरो जल्लादो पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित इस अस्पताल का लाइसेंस जब्त किया जाना चाहिए। pic.twitter.com/ViMHrhlETQ— ADV ANIL DEWARVA एड0 अनिल देवरवा….. (@Dewarva) December 29, 2023
यह भी पढ़ें: शादी के लिए सास-बहू की कुंडली मिलानी चाहिए…, जानें क्या है मान्यता
<
लखनऊ के मेदांता अस्पताल का यह विडियो बताया जा रहा है. इलाज के नाम पर लाखों रुपये लूटने के बाद ये लोग डेड बॉडी तक देने में आनाकानी कर रहे हैं @AdminLKO @dgpup @myogiadityanath @narendramodi pic.twitter.com/ehOyNM1qQj
— Morning Podcast (@morningpodcasts) December 29, 2023
>
वायरल वीडियो को लेकर क्या है लोगों की राय
सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं और अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए मामले की तुलना बॉलीवुड फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ से कर रहे हैं। बता दें कि, फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में इसी तरह का एक सीन फिल्माया गया था, जिसकी वजह से लोग इस मामले को उससे कंपेयर कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर पोस्ट में लोग अस्पताल के इस कथित काम के लिए उसकी निंदा कर रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि मामले की जांच की जानी चाहिए।