Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Mahakumbh Viral Girl Monalisa) पर भगवान शिव की असीम कृपा है। रुद्राक्ष की माला बेचने वाली एक आम सी लड़की कैसे रातों रात स्टार बन गई ये उसका सबूत है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म द मणिपुर फाइल के लिए सिलेक्ट कर लिया है जिसमें वो लीड रोल में हैं। सिंपल सिटी से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा के हीरोइन बनने से पहले पढ़ाई में बिजी हो गई हैं। मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं। आइए आप भी देख लीजिए वो वीडियो जो इंटरनेट पर हो रहा वायरल…
मोनालिसा पढ़ाई में बिजी
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत ऐसी पलटी की मेले में माला बेचने वाली लड़की स्टार बन गई। बेशक उन्हें हीरोइन बनने का ऑफर किस्मत से मिल गया हो लेकिन इसके लिए वो भी खूब मेहनत कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मोनालिसा के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें हिंदी वर्णमाला पढ़ाते नजर आ रहे थे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए अच्छी खबर, जानें क्यों रोकी गई थी पदयात्रा जो आज से शुरू
मोनालिसा की मेहनत शुरू
वायरल गर्ल मोनालिसा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो ‘अ’ से ‘अनार’ और ‘क’ से ‘कबूतर’ पढ़ती नजर आ रही है। मोनालिसा ने साथ में एक कैप्शन भी लिखा है- अब अच्छे से पढुंगी। उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत अच्छे मोनालिसा। दूसरे ने लिखा- पढ़ाई करती रहना बहना मोनालिसा पढ़ते रहो। तीसरे ने लिखा- हद है अब इनको पढ़ा-लिखा कर फिर हिरोइन बनाया जाएगा। एक अन्य ने लिखा- सपने हमने भी देखे थे, न सपनों को सच करने वाला मिला और न वो अब पूरे होंगे। लेकिन तुम लकी हो डियर इसलिए अपनी जर्नी को इंजॉय करो।
फिल्म के बाद एक और प्रोजेक्ट लगा हाथ
मोनालिसा की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए हैं। उन्हें पहले सनोज मिश्रा ने फिल्म ऑफर की और इसके बाद वायरल गर्ल को एक ज्वैलरी के प्रमोशन वाला प्रोजेक्ट भी मिला है। इसके अलावा उन्हें नेपाल में भी एक इवेंट में बतौर गेस्ट बुलाया गया है। ऐसे में ये कहना गलत न होगा की हिरोइन बनने से पहले ही मोनालिसा फेमस हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Seema Haider का धर्म बदलने पर बड़ा खुलासा, महाकुंभ न जाने का अफसोस क्यों?