MP Bhabhi Viral Video : मध्य प्रदेश में सालों से भाजपा की सरकार है, सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। ऐसे में अगर किसी को सरकार से कुछ मांग करनी होती है तो सीधे प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाते हैं। एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो अपने गांव में सड़क बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगा रही है। महिला का कहना है कि कलेक्टर से कई बार कह चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
वीडियो में महिला कह रही है कि मोदी जी, हमारे यहां की सड़क बनवा दीजिए। हमारे यहां से 29 के 29 सांसद जीत चुके हैं। कम से कम हमारे यहां की सड़क तो बनवा दें। देख रहे हैं, यहां की सड़कें कबाड़ हैं। यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर से भी मिलकर आ चुके हैं लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
सीधी की महिला ने पीएम से लगाई गुहार
महिला ने अपने गांव की सड़क को दिखाते हुए कहा कि मेरे गांव का नाम है, खड्डीखुर्द, जिला सीधी। इसके बाद महिला ने कहा कि जंगल है तो क्या हुआ, हमें सड़क तो चाहिए ना। यहां ना जाने कितनी बसें पलट जाती हैं। बारिश में तो हालत और भी खराब हो जाती है। मेरी सबसे अपील है कि मोदी जी तक मेरी बात पहुंचनी चाहिए। ठीक है!
कृपया सभी मित्रों से निवेदन है कि इ भौजी की बात, मोदी जी तक पहुंचाएं!!🙏😁
---विज्ञापन---जनता को ऐसे ही अपना हक मांगना चाहिए 👌 pic.twitter.com/w5pKjBgca0
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 3, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पिछले 15 सालों में भाजपा के राज में मध्य प्रदेश में कितना विकास हुआ है, भौजी ने पोल खोल कर दी हैं। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भौजी की बात मोदी जी तक पहुंचे या न पहुंचे, सड़क बने या न बने मगर भौजी अगले सीजन में Big Boss में जाने के लिए परफेक्ट प्रतियोगी हो चुकी हैं!
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एक तरफ जहां लोग अश्लील और गंदे रील बना रहे हैं तो वहीं भौजी ने सरकार की पोल खोलने वाली रील बनाई है, ये वाकई बहुत दिलचस्प है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि देश में ऐसे ही युवाओं की जरूरत है जो अश्लीलता न फैलाकर लोगों में जागरूकता लाए। जब नेता, प्रशासन और सरकारी तंत्र मदद करने से इनकार कर दे तो कैसे इनसे लड़ें, इसकी जानकरी दे। एक अन्य ने लिखा कि अब सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, डीएम सुनते ही नहीं हैं, सबको प्रधानमंत्री से गुहार लगानी पड़ रही है।