MP News: छतरपुर मंदिर में ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर बनाई इंस्टा रील, मंत्री ने दिया मुकदमे का आदेश
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले के एक मंदिर परिसर (Chhatarpur Temple) में एक युवती ने 'मुन्नी बदनाम हुई गाने' (Munni Badnaam Hui) पर डांस करते हुए वीडियो शूट किया। इसके बाद वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर (Insta Reel) कर दिया। घटना के बाद कुछ सामाजिक और हिंदुवादी संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई। मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[videopress Oq33F3ez]
सोशल मीडिया पर नेहा ने माफी भी मांगी
बता दें कि नेहा मिश्रा नाम की एक युवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। नेहा ने 1 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि वीडियो के सामने आने के बाद कुछ हिंदुवादी संगठनों ने वीडियो पर आपत्ति जताती थी, जिसके बाद नेहा ने सोशल मीडिय पर माफी भी मांगी। नेहा ने बॉलीवुड के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' पर इस्टा रील शूट की थी।
एमपी के गृह मंत्री ने दिए मुकदमे के आदेश
बता दें कि नेहा मिश्रा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं नरोत्तम मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिस तरह से नेहा ने कपड़े पहने और वीडियो शूट किया वह आपत्तिजनक था। मैंने पहले भी इस घटना पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि मुकदमा दर्ज किया जाएगा, लेकिन चेतावनी के बावजूद उसने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि मैंने छतरपुर के पुलिस अधीक्षक को नेहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.