---विज्ञापन---

Unique Marriage Ad: जादूगर ने 3 बेटियों के लिए रखा स्वयंवर, विज्ञापन में लिखी शर्तें-दामाद में चाहिए क्या खूबियां

कोलकाता के एक जादूगर ने अपनी तीन बेटियों के लिए स्वयंवर रखा है और योग्य वर की तलाश कर रहा है। आइये इस खास विज्ञापन के बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 12, 2024 14:00
Share :
Magician Marriage
अपनी बेटियों के लिए जादूगर खोज रहा योग्य वर

Unique Marriage Ad: अखबारों में एक या दो पेज हमेशा ऐसा होता है, जिस पर शादी के लिए विज्ञापन दिए होते हैं। जहां कुछ उचित वर की तलाश में होते हैं तो कुछ सही योग्य बहू की खोज कर रहे होते हैं। इन विज्ञापनों में वो अपने लिए योग्य दामाद या बहू के गुण बताते हैं। इसमें शिक्षा, करियर और परिवार के जानकारी बताई जाती हैं। फिलहाल कोलकता से एक ऐसी विज्ञापन सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। कोलकाता का जादूगर अपनी बेटियों की शादी के लिए स्वयंवर करने की तैयारी में है। आइये इसके बारे में जानते है।

शादी के लिए स्वयंवर की तैयारी

कोलकाता के जादूगर पीसी सरकार ने अपनी बेटियों की शादी के लिए अखबार में एक अजीबोगरीब विज्ञापन दिया है। बीते रविवार के अखबार के ‘पत्र-पत्री चाय’ सेक्शन में एक ऐसा विज्ञापन छपा , जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस विज्ञापन सरकार में उनकी तीन बेटियों की शादी की घोषणा की गई है, जिसने कई लोगों को चौंका दिया, कुछ ने तो इसकी सही होने पर भी सवाल उठाया। विज्ञापन में लिखा है कि सरकार अपनी बेटियों के लिए स्वयंवर करना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

इस ऐड में अन्य जानकारी भी दी गई है, जिसमें लिखा है कि उन्हें एक सुंदर, लबा और कामकाजी व्यक्ति चाहिए और जाति, धर्म और उम्र (38- 45) की कोई पाबंदी नहीं हैं।

marriage

marriage

 

---विज्ञापन---

क्या करती हैं जादूगर की बेटियां

पीसी सोरकार जूनियर एक जाने माने जादूगर है। इतना ही नहीं उनकी तीन बेटियों ने भी अपनी अलग पहचान बनाई है। सरकार की तीन बेटियां है, जिनका नाम मेनका, मुमताज और मौबानी है। सरकार की  सबसे बड़ी बेटी मेनका ने अपने पिता की विरासत को जारी रखा है और बेहतरीन काम कर रही हैं। वहीं दूसरी बेटी मुमताज और मौबानी दोनों ने एक्टिंग इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है।

परिवार की सबसे छोटी बेटी मौबानी ने बताया कि वह ‘सोलमेट’ में विश्वास करती है और रिश्तों को दो दिलों के मिलने का कारण मानती हैं, चाहे वो अरेंज हो या लव मैरिज हो।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की हवा हुई खतरनाक! NASA ने शेयर की ब्लैक स्मॉग की सैटेलाइट इमेज

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 12, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें