How To Find Missing Airpods: आज के समय में फोन, लैपटॉप, एअरपॉड्स आदि खोजना आसान हो गया है। केरल के शख्स का एअरपॉड्स गायब हो गया। इसके बाद शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से मदद मांगी। यह पोस्ट वायरल हो गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक एअरपॉड्स मिल तो नहीं पाया लेकिन उसकी लोकेशन मिल गई है और किस घर में एअरपॉड्स है, सभवतः उस घर की फोटो भी सामने आ गई है।
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोस्ट लिखकर बताया, “मैंने हाल ही में केरल में अपना नया एयरपॉड खो दिया है और ये एक शख्स के पास है। वह व्यक्ति दो दिनों से दक्षिण गोवा में है, इसलिए मैं अनुमान लगा रहा हूं कि वे वहीं रहते हैं। क्या यहां आसपास कोई रहता है? अल्वारो डे लोयोला फर्टाडो रोड, सालसेटे, दक्षिण गोवा?” शख्स ने इसके साथ उस जगह का लोकेशन भी शेयर किया है, जहां एअरपॉड्स था।
इतना ही नहीं गूगल के माध्यम से उस घर की फोटो भी निकाल लिया, जिसमें एअरपॉड्स की लोकेशन दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया है और बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आए। एक शख्स ने कहा कि मैं कल ही गोवा जा रहा हूं और इसे वापस लेकर आऊंगा।
little update:
---विज्ञापन---1. i mean no harm to the person who took the airpods and hope their privacy is respected 🙏
2. @atherenergy has come forward to help retrieve it 🤲
3. @ others, thank u for responding! sit back, relax, i’ll share updates here lol pic.twitter.com/6S5DKI47Th
— Nikhil (@niquotein) December 21, 2023
खबर लिखे जाने तक @niquotein के पोस्ट को 989K लोगों ने देखा था। एक शख्स ने लिखा, ‘ऐसे केस में CID की याद आती है, ACP साहब कहते, दया पता लगाओ कि एयर पॉड्स कहां छुपा हुआ है।’ एक x यूजर ने तो DGP गोवा को टैग करते हुए लिखा. ‘यह एक छोटा केस है लेकिन ट्रेंडिंग है क्या इसमें कोई मदद मिल सकती है?’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आखिर यह एयर पॉड्स खो कैसे गया और पता कैसे लगाया गया।’
वहीं निखिल ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि जिस शख्स के पास एयर पॉड्स है उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और गोपनीयता का भी ख्याल रखा जाएगा। हालांकि सवाल तो यह भी उठाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर घर की लोकेशन और फोटो शेयर करने के बाद यह कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि एयरपॉड्स के साथ मौजूद शख्स की गोपनीयता बनी रहेगी।