---विज्ञापन---

Karnataka Viral Video :12 फुट लंबे King Cobra को देख अटक गई सबकी सांसें, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू

Karnataka Viral Video : कोबरा को सबसे पहले मेन रोड पार करते हुए देखा गया और फिर वह एक घेर के अंदर स्थित झाड़ी में छिप गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 19, 2024 18:35
Share :
Karnataka Viral Video
Karnataka Viral Video

Karnataka Viral Video : वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी! कर्नाटक के Agumbe गांव में वन विभाग और Agumbe Rainforest Research Station (ARRS) की टीम ने एक विशाल 12 फुट लंबे King कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। ये रेस्क्यू ऑपरेशन इतना रोमांचकारी था कि इसका वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइये जानते हैं कैसे गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने इस जहरीले सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया।

गांव वालों ने देखा, वन विभाग को दी सूचना

---विज्ञापन---
  • कर्नाटक के Agumbe गांव में वन विभाग की टीम ने 12 फुट लंबे विशाल राजा कोबरा को रेस्क्यू किया।
  • इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
  • गांव के लोगों ने सबसे पहले इस सांप को सड़क पार करते देखा। इसके बाद वो घर के आँगन में स्थित झाड़ी में छिप गया।
  • घर के मालिक ने सांप को देखते ही फौरन वन विभाग और Agumbe Rainforest Research Station (ARRS) को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़े :Cow Vs Buffalo Milk : इम्यूनिटी बूस्ट करनी है? बरसात में गाय का दूध पिएं या भैंस का, जानें

Karnataka Viral Video : दबोचने में दिखाई गई सावधानी

---विज्ञापन---
  • वीडियो में दिख रहा है कि गिरि और उनकी टीम कैसे सावधानी पूर्वक इस विशाल कोबरा के पास पहुंच रहे हैं।
  • यह सांप न सिर्फ बहुत बड़ा था बल्कि जहरीला भी था, जिसकी वजह से गांव वाले काफी डरे हुए थे।
  • वन विभाग और ARRS की टीम ने बहुत ही कुशलता से इस कोबरा को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया।

अजय गिरी ने शेयर किया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Giri (@ajay_v_giri)

  • Agumbe Rainforest Research Station (ARRS) के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरि ने इस रेस्क्यू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
  • इस वीडियो को Indian Forest Service officer Susanta Nanda ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 19, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें