Kabad se jugad: कहते हैं जरूरत आविष्कार की जननी है। ऐसे ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर ऊंचे स्थान पर है। पास में ही कुछ फीट नीचे नहर बह रही है। ऐसे में घर में मौजूद लकड़ी की बल्ली, टायर और पाइप से युवक ने पानी भरने का आसान जुगाड़ बना लिया।
यह लगाया दिमाग
वायरल वीडियो में दिख रहा है युवक ने बल्ली के एक छोर पर टायर बांध रखा है। उस टायर से एक पाइप उसकी ओर आता दिख रहा है। युवक ने दूसरे छोर पर कुछ ईंटें बाध रखी हैं। जब युवक को पानी भरना होता है तो वह टायर को पानी में छोड़कर फिर बल्ली को दूसरी तरफ से ऊपर कर देता है। इससे पानी उसके पास बिना किसी अतिरिक्त ताकत लगाए आसन से पहुंच जाता है।
Skills > Degree. pic.twitter.com/kgWOVZprQI
---विज्ञापन---— Mindset Machine (@Mindset_Machine) March 14, 2023
नेटिजन्स को पसंद आ रहा वीडियो
नेटिजन्स इस वीडिया को काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख व शेयर कर रहे हैं। वीडियो को अभी तक 397.4K लोग देख चुके हैं। 4 हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये चालाकी भरा आईडिया है। एक यूजर ने लिखा कि सही लोगों के पास सही सॉल्यूशन होता है।