---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

जो बाइडेन का हाथ पकड़कर मंच से ले गई पत्नी जिल, वीडियो शेयर कर लोग ले रहे मजे

Joe Biden Video Viral: प्रथम महिला द्वारा बिडेन को मंच से बाहर ले जाने का मज़ाक उड़ाया जा रहा है।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jan 8, 2024 14:40
Biden being led offstage by first lady
मंच से जो बाइडेन का हाथ पकड़कर ले जातीं जिल बाइडेन

Joe Biden Video Viral: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो बाइडेन को उनकी पत्नी जिल बाइडेन मंच से हाथ पकड़कर ले जाती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। 6 जनवरी को सालगिरह के मौके पर अपनी बात रखने के लिए मंच पर आए थे। इसी दौरान जिल बाइडेन मंच पर पहुंची और उन्हें अपने साथ लेकर गईं।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि जो बाइडेन के सुरक्षाकर्मियों ने जिल बाइडेन को इस बात की अनुमति दी थी कि वह जो बाइडेन को अपने साथ लेकर जाएं। अन्यथा वह रास्ता भटक सकते थे या दूसरी तरफ से जाने की कोशिश कर सकते थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जो बाइडन का संबोधन खत्म हुआ जिल उनके पास पहुंचीं और उनका हाथ पकड़कर अपने साथ लेकर गईं।

---विज्ञापन---

अब इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। एक पत्रकार ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि जो बाइडेन को जिल बाइडेन एस्कॉर्ट करते हुए अपने साथ लेकर गईं। यह उनके लिए नई व्यवस्था की गई है! पिछली बार वह वापस जाने का रास्ता खोजने में बिफर रहे थे। अब समस्या का समाधान हो गया है।

एक अन्य ने लिखा कि फर्स्ट लेडी, प्रेजिडेंट को ऐसे लेकर जा रही हैं, जैसे वह बच्चे हों। एक अन्य ने लिखा कि किसी को तो यह करना ही था। एक अन्य ने लिखा कि इसमें गलत क्या है? दोनों एक अच्छे कपल की तरह जा रहे हैं, मुझे तो यह देखकर अच्छा लगा। एक ने लिखा कि वह अपना रास्ता खोजने में एक बार फिर परेशान हो सकते हैं, इसीलिए फर्स्ट लेडी उन्हें अपने साथ लेकर जा रही हैं। क्या सब ठीक है

यह भी पढ़ें : मालदीव में 20 फीट पानी के अंदर क्यों हुई कैबिनेट मीटिंग?

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब जो बाइडेन को लेकर इस तरह की बातें की गईं हो। इससे पहले एक यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर से उतरने के बाद जो बाइडेन कन्फ्यूज दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं, एक बार संबोधन के बाद वापस लौटते समय वह अपना रास्ता भूल गए थे, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें अपने साथ लेकर गए थे।

First published on: Jan 08, 2024 02:40 PM

संबंधित खबरें