---विज्ञापन---

ड्राइवर बना 44 करोड़ का माल‍िक, दुबई में भारतीय नागर‍िक की क‍िस्‍मत का खुला ताला

Driver Wins dh20 Million Jackpot दुबई में रहकर ड्राइवर की नौकरी करने वाले मुनव्वर फैरूस नाम के शख्स ने 44 करोड़ की लॉटरी जीती है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 2, 2024 13:56
Share :
Photo Source : Canva

Driver Wins dh20 Million Jackpot : किस्मत कब पलट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। रातोंरात लोग स्टार बन गए, पॉपुलर हो गए, पैसों की बारिश हो गई, ऐसे कई किस्से और खबरें हमारे सामने आ चुकी हैं। अब एक और शख्स रातोंरात करोड़पति बन गया। इस शख्स को 44 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है। यह भारतीय शख्स दुबई में रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है।

UAE के अल ऐन में ड्राइवर की नौकरी करने वाले मुनव्वर फैरूस को उस वक्त यकीन ही नहीं हुआ, जब उन्हें बताया गया कि उन्होंने 44 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। इस लॉटरी को जीतने के बाद मुनव्वर 2024 के पहले जैकपॉट विजेता बन गए हैं। खलीज टाइम्स के अनुसार, मुनव्वर ने Dh20 मिलियन का इनाम जीता है, जो भारत में करीब 44 करोड़ रुपये के बराबर है।

---विज्ञापन---

मुनव्वर फैरूस ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस लॉटरी को जीत चुके हैं। पांच साल से हर महीने लॉटरी का टिकट खरीद रहा हूं। मुझे लगा ही नहीं था कि मैं कभी यह लॉटरी जीत पाऊंगा। हालांकि जीत की पूरी रकम मुनव्वर को नहीं मिल पाएगी। इसमें कई हिस्सेदार भी हैं, ऐसे में उन्हें इस रकम में बंटवारा करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Bizarre incidents in flight: सामान मिलने में हुई देरी तो एयरपोर्ट पर यात्री ने दी ऐसी धमकी, हैरत में पड़ गए लोग

---विज्ञापन---

दरअसल मुनव्वर ने 30 दोस्तों के साथ मिलकर लॉटरी टिकट खरीदा था, ऐसे में जीत की रकम भी सभी के बीच बांटी जाएगी। इस लॉटरी को जीतने के बाद मुनव्वर की जिंदगी में रातोंरात बदलाव आ गया। एक तरफ जहां ड्राइवर की नौकरी कर रहे थे, वहीं अब वह करोड़ों के मालिक हो चुके हैं। 30 लोगों में अगर बराबर बंटवारा हुआ तो भी एक के हिस्से एक करोड़ से अधिक की रकम आएगी।

यह भी पढ़ें :  Japan Earthquake Viral Video: भूकंप के झटकों से कैसे जापान में आई सुनामी! X पर वीडियो वायरल

हालांकि मुनव्वर के अलावा भी दस लोगों ने जैकपॉट जीता है, जिन्हें करीब 22 लाख का इनाम मिला है। इसमें भारतीय, फिलिस्तीनी, लेबनानी और सऊदी अरब के लोग शामिल हैं। इससे पहले सुथेश कुमार भी जैकपॉट जीत चुके हैं। सुथेश कुमार ने 1 मिलियन यूएई दिरहम की लॉटरी जीती, जो 2 करोड़ से अधिक की रकम है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 02, 2024 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें