---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

बिकनी गर्ल्स के बीच पारंपरिक लुगड़ी में आईएफएस की पत्नी, सोशल मीडिया पर वायरल

केजे श्रीवत्सन, दौसा: यूरोप में बिकनी गर्ल्स के बीच लुगड़ी में जब धोली मीणा घाघरा में निकलीं तो हर कोई दंग रह गया। धोली के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ज्यादातर वीडियो में धोली ट्रेडिशनल ड्रेस घाघरा लुगड़ी में नजर आ रही हैं।  बाजार हो या कैफे, वह हर जगह तस्वीरों के लिए […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 11, 2022 19:39
केजे श्रीवत्सन, दौसा: यूरोप में बिकनी गर्ल्स के बीच लुगड़ी में जब धोली मीणा घाघरा में निकलीं तो हर कोई दंग रह गया। धोली के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ज्यादातर वीडियो में धोली ट्रेडिशनल ड्रेस घाघरा लुगड़ी में नजर आ रही हैं।  बाजार हो या कैफे, वह हर जगह तस्वीरों के लिए पोज देती और ठेठ देसी अंदाज में रील बनाती नजर आती हैं। इसी अंदाज की वजह से उनके वीडियो भी पॉपुलर हो रहे हैं। आधुनिकता की चकाचौंध में रहने के बावजूद वह भारतीय और राजस्थानी संस्कृति को न भूलने के लिए चर्चा में हैं।
हालांकि धोली लंबे समय से इस तरह के वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती आ रही हैं। लेकिन वह 7 अगस्त 2022 को अपलोड किए गए माल्टा बीच वीडियो की वजह से सुर्खियों में आईं। वह माल्टा बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच घाघरा लुगड़ी में घूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर उनके इंस्टाग्राम पर अब तक उन्हें 15 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया।
रील बनाने का शौक रखने वाली धोली मीणा दौसा की बहू हैं। पति IFS अधिकारी लोकेश मीणा भूमध्य सागर में एक द्वीप देश माल्टा में भारतीय दूतावास में काम करते हैं। ऐसे में वह जहां भी जाते है राजस्थान के रंग बिखर जाते हैं. इन रीलों को काफी पसंद किया जा रहा है। दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली ढोली मीणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बीच पर बिकिनी गर्ल्स के बीच घाघरा-लुगड़ी में उनके घूमने का वीडियो तेजी से पसंद किया जा रहा था. विदेशी धरती पर ठेठ राजस्थानी वेशभूषा में नजर आने वाली इस महिला के बारे में हर कोई जानना चाहता है। फिलहाल ढोली अपने पति लोकेश के साथ यूरोप के द्वीप देश माल्टा में रह रही हैं।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली ढोली ने विदेशी धरती से कई रीलें लगाई हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. ये रील इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी राजस्थानी पोशाक और रीति-रिवाजों के लिए भी उनकी काफी सराहना की जा रही है। दौसा के लोकेश मीणा यूरोप के माल्टा में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में तैनात हैं। उनके साथ ढोली मीणा भी माल्टा में रहते हैं। ढोली ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें घाघरा-लुगड़ी पहने माल्टा के समुद्र तट का एक वीडियो भी शामिल है। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब पसंद किया गया। अब तक इन वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं. बीच से लेकर सब्जी मंडी और वाशिंगटन डीसी के व्हाइट हाउस से लेकर माल्टा की गलियों तक ढोली के हर वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

First published on: Oct 11, 2022 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.