---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Gujarat News: 16 सेकंड में दुकानदार ने महिला को जड़े 17 झन्नाटेदार थप्पड़, आखिर किस गुनाह की मिली सजा?

Jewellers slap lady customer instagram viral reel: गुजरात के अहमदाबाद में एक ज्वेलर की दुकान में मालिक ने दुकान में आई एक महिला को चेहरे पर एक के बाद 17 झन्नाटेदार थप्पड़ रसीद किए. आरोप था, महिला ने लूट की नीयत से दुकानदार पर मिर्च फेंकने की कोशिश की थी. इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 7, 2025 16:33
Jewellers seventeen slap lady customer

Jewellers slap lady customer instagram viral reel: गुजरात के अहमदाबाद से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोने की दुकान पर एक व्यापारी महिला को धड़ाधड़ मारता दिखाई दिया है. 16 सेकंड के इस क्लिप में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ रसीद किए. यह चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के राणीप इलाके में सामने आई है. बताया जाता है कि सोने की दुकान में अकेले बैठे व्यापारी की आंख में एक महिला ने मिर्च डालने की कोशिश की. गुस्साए व्यापारी ने तुरंत महिला को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारने लगा. सिर्फ 16 सेकंड में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ जड़ दिए. दुकान में हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

खबर अपडेट की जा रही है.

---विज्ञापन---

First published on: Nov 07, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.