Jewellers slap lady customer instagram viral reel: गुजरात के अहमदाबाद से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोने की दुकान पर एक व्यापारी महिला को धड़ाधड़ मारता दिखाई दिया है. 16 सेकंड के इस क्लिप में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ रसीद किए. यह चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के राणीप इलाके में सामने आई है. बताया जाता है कि सोने की दुकान में अकेले बैठे व्यापारी की आंख में एक महिला ने मिर्च डालने की कोशिश की. गुस्साए व्यापारी ने तुरंत महिला को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारने लगा. सिर्फ 16 सेकंड में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ जड़ दिए. दुकान में हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खबर अपडेट की जा रही है.










