Jewellers slap lady customer instagram viral reel: गुजरात के अहमदाबाद से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोने की दुकान पर एक व्यापारी महिला को धड़ाधड़ मारता दिखाई दिया है. 16 सेकंड के इस क्लिप में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ रसीद किए. यह चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के राणीप इलाके में सामने आई है. बताया जाता है कि सोने की दुकान में अकेले बैठे व्यापारी की आंख में एक महिला ने मिर्च डालने की कोशिश की. गुस्साए व्यापारी ने तुरंत महिला को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारने लगा. सिर्फ 16 सेकंड में व्यापारी ने महिला को 17 थप्पड़ जड़ दिए. दुकान में हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई सारी घटना
अहमदाबाद के राणीप इलाके में स्थित ज्वेलर शॉप पर सामने आई ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. महिला की पूरी थी कि सुनार की आंखों में मिर्च झोंककर वह लूटपाट की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाएगी, लेकिन सुनार महिला से ज्यादा चुस्त निकला. महिला के वार से तो बचा ही, साथ में उसपर थप्पड़ों की बरसात भी कर दी. चंद सेकंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सुनार ने महिला को 17 से ज्यादा झन्नाटेदार थप्पड़ मारे. सुनार की फुर्ती के आगे महिला का लूट का प्लान फैल हो गया. इंस्टाग्राम पर himmatwale73 नाम के अकाउंट से यह क्लिप शेयर होते ही वायरल हो गई. अब तक करीब डेढ़ लाख यूजर्स इसे देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने वीडियो पर मिले जुले कमेंट दिए. किसी ने सुनार की तारीफ की तो किसी ने कहा कि अपराधी को सजा देने का काम पुलिस का होता है, खुद का नहीं. महिला मर जाती तो जिम्मेदार कौन होता?










